शिकायतें 842, निस्तारित मात्र 41
जिलाधिकारी ने लापरवाही पर लगाई फटकार. जिलाधिकारी ने बीकापुर में संपूर्ण समाधान दिवस पर सुनीं शिकायतें.
By JagranEdited By: Updated: Sat, 16 Jul 2022 11:40 PM (IST)
अयोध्या : संपूर्ण समाधान दिवस जिससे जुड़ी है न्याय की उम्मीदें। इसका हर परेशानहाल आदमी को बेसब्री से इन्तजार होता है लेकिन इसके नतीजे बताते है कि यह एक और निराशा से भरा दिन है शिकायतकर्ता के लिए। उससे राहत मिलने वाली नहीं। पांच तहसीलों वाली अयोध्या में शनिवार को 842 शिकायतें आईं लेकिन समाधान के मुकाम तक सिर्फ 41 पहुंची। मतलब शेष 801 शिकायतकर्ताओं को एक बार फिर अगले शनिवार का इंतजार करना होगा। जबकि इस दिवस की मानिटरिग में उच्चपदस्थ अधिकारियों की टीम संलग्न होती है। सप्ताह के अन्य दिनों में सभी अधिकारी अपने कार्यालयों में शिकायतें सुनते है उसके बावजूद शिकायतों की इतनी बड़ी संख्या भी शिकायतों के प्रभावी निस्तारण पर सवाल खड़ा करती है।
संपूर्ण समाधान दिवस पर जिलाधिकारी नितीश कुमार ने एसएसपी प्रशांत वर्मा के साथ बीकापुर तहसील में शिकायतें सुनीं। 266 शिकायतों में से 20 निस्तारित की गईं। चक मार्ग के सीमांकन को लेकर हल्का लेखपालों की लापरवाही पर नाराजगी जताते हुए जिलाधिकारी ने फटकार लगाई। राजस्व गांव रतनपुर तेंदुआ निवासी राम सजीवन की शिकायत पर जिलाधिकारी ने चक मार्ग का सीमांकन करने का आदेश दिया। जानाबाजार निवासी हरीलाल को मृत दिखा उसकी संपत्ति पर दूसरे के नाम वरासत करने का आरोप जिलाधिकारी के समक्ष पेश होकर लगाया। एसडीएम को जांच सौंपी गई। सीता चकमार्ग-615 को जोत कर खेत में मिला लेने की शिकायत पर तहसीलदार को जांच सौंप आख्या मांगी। मिल्कीपुर तहसील में मुख्य राजस्व अधिकारी चंद्रशेखर मिश्र ने शिकायतें सुनीं। यहां 221 शिकायतों में सिर्फ सात मामलों का निस्तारण किया जा सका। एसडीएम अमित जायसवाल ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि शिकायतें किसी भी हाल में लंबित न रखी जाएं। पलिया लोहानी निवासी संत बक्स ने शिकायत किया कि उनके पिता जवाहरलाल के बैंक ऋण में खतौनी बंधक हो गई। पिता की मृत्यु के उपरांत ऋण अदायगी भी कर दी गई, तहसील से उस भूमिका ऋण मुक्ति प्रमाण पत्र नहीं जारी किया गया। रुदौली में विधायक रामचंद्र यादव की उपस्थिति में एसडीएम स्वप्निल कुमार यादव ने शिकायतें सुनीं। 107 शिकायतें आईं, दो का निस्तारण हो सका। सोहावल में 137 शिकायतें आईं जिनमें सात शिकायतों का निस्तारण किया गया। यहां एसडीएम ने शिकायत सुनीं। सदर तहसील में एडीएम वित्त एवं राजस्व महेंद्र कुमार सिंह व एसडीएम रामकुमार शुक्ल ने सुनवाई की। 111 शिकायतों में पांच का निस्तारण किया गया। तहसीलदार राजकुमार पांडेय ने भी शिकायतें सुनीं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।