Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

नीलमणि अध्यक्ष, चक्रवर्ती मंत्री निर्वाचित

प्राथमिक शिक्षक संघ की जिला कार्यकारिणी का पुनर्गठन

By JagranEdited By: Updated: Tue, 27 Jul 2021 10:47 PM (IST)
Hero Image
नीलमणि अध्यक्ष, चक्रवर्ती मंत्री निर्वाचित

अयोध्या : प्राथमिक शिक्षक संघ की जिला कार्यकारिणी का पुनर्गठन किया गया, जिसमें जिला अध्यक्ष नीलमणि त्रिपाठी व कोषाध्यक्ष वीरेंद्र भारती को दोबारा जिम्मेदारी सौंपी गई। जिला मंत्री अजीत की जगह पूर्व अध्यक्ष चक्रवर्ती सिंह को मंत्री बनाया गया। 22 सदस्यीय कार्यसमिति का निर्विरोध निर्वाचन हुआ। यह निर्वाचन सभी ब्लाक के अध्यक्ष व मंत्री की मौजूदगी में किया गया। बैठक गुरु नानक एकेडमी में हुई। संचालन बंशीधर द्विवेदी ने किया। पर्यवेक्षक मंडलीय संगठन मंत्री व जिला अध्यक्ष सुलतानपुर दिलीप कुमार पांडेय रहे। सभी ने एक स्वर में पदाधिकारियों के नाम पर सहमति व्यक्त की।

जिलाध्यक्ष व प्रांतीय आडिटर नीलमणि त्रिपाठी व जिला मंत्री चक्रवर्ती सिंह ने प्राथमिकताएं गिनाईं। कहा सभी को साथ लेकर चलते हुए शिक्षक हितों की रक्षा करेंगे। प्रांतीय अध्यक्ष डा. दिनेशचंद शर्मा के आह्वान पर चल रहे आंदोलन में शक्ति प्रदान करने में आगे रहेंगे। कहा अनावश्यक रूप से शिक्षकों का वेतन रोकने व निलंबित करने की कार्यवाह हो रही है, जो अनुचित है।

बैठक में मवई के अध्यक्ष मोहम्मद आरिफ, रुदौली के अविनाश पांडेय, अमानीगंज के जय हिद सिंह, मिल्कीपुर के अध्यक्ष मुकेश प्रताप सिंह, बीकापुर के अनिल सिंह, तारुन के प्रवीण कुमार वर्मा, मया के अमरनाथ वर्मा, पूरा के सत्येंद्र गुप्ता, मसौधा के महेंद्र यादव, महानगर के अरविद पाठक, सोहावल के शैलेंद्र वर्मा व ब्लाक मंत्रियों में सत्येंद्र पाल सिंह, संजय सिंह, ऊधव श्याम तिवारी, भगवती यादव, संतोष यादव, रवींद्र गौतम, प्रवेश कुमार, पंकज, प्राणेश रावत, भगवती गुप्ता, समीर सिंह, मोहम्मद गयास, अजय सिंह, सीमा सिंह, विद्या यादव, ज्ञानस्वरूप सिंह, विजय शुक्ला, राजेश तिवारी मौजूद रहे।

----------

चुनाव प्रक्रिया असंवैधानिक: अजीत

चित्र-37

अयोध्या: जिला मंत्री अजीत सिंह ने संघ की जिला इकाई के पुनर्गठन की प्रक्रिया को असंवैधानिक करार दिया। कहा कि संघ की परिनियमावली के खिलाफ नई कार्यकारिणी गठित की गई। जिला इकाई का गठन जिला कार्यकारिणी की उपस्थिति में होता है, लेकिन ऐसा नहीं किया गया। कहा मैं पूरा का मंत्री हूं, लेकिन पुनर्गठन पर सहमति नहीं ली गई। उन्होंने इसे शिक्षकों के साथ धोखा बताया। कहा कि मुझे शिक्षकों ने चुना था जब कि इस बार जिलाध्यक्ष, मंत्री व कोषाध्यक्ष स्वयंभू बन गए हैं। कहा कि पांच हजार शिक्षकों के पांच सौ डेलीगेट चुनाव में मतदान करते हैं। उन्होंने जिलाध्यक्ष नीलमणि को चुनाव में आमने सामने लड़ने की चुनौती दी। कहा, मैं जिला मंत्री के नाते कार्य करता रहूंगा। हमेशा शिक्षकों व संघ की रक्षा करूंगा।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें