Move to Jagran APP

700 पर्यटकों को लेकर फिर अयोध्या पहुंची रामायण ट्रेन

फैजाबाद : मंदिर मुद्दे को लेकर गर्म अयोध्या में 700 पर्यटक रामदर्शन के लिए पहुंचे हैं। आइआर

By JagranEdited By: Published: Fri, 23 Nov 2018 11:26 PM (IST)Updated: Fri, 23 Nov 2018 11:26 PM (IST)
700 पर्यटकों को लेकर फिर अयोध्या पहुंची रामायण ट्रेन

फैजाबाद : मंदिर मुद्दे को लेकर गर्म अयोध्या में 700 पर्यटक रामदर्शन के लिए पहुंचे हैं। आइआरसीटीसी की ओर से चलाई गई ये ट्रेन जयपुर से रवाना हुई, जिसका पहला पड़ाव फैजाबाद में है। शुक्रवार की अपराह्न फैजाबाद जंक्शन पहुंची ट्रेन का स्वागत वाणिज्य निरीक्षक अजय ¨सह, डिप्टी एसएस दिग्विजय कुमार व मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक कौशल किशोर ने किया।

टूर कोआर्डिनेटर विपुल मिश्र ने कहाकि ये ट्रेन पर्यटकों को भगवान राम से जुड़े स्थानों का भ्रमण कराएगी। राजस्थान, दिल्ली, गाजियाबाद, बरेली, मुरादाबाद व लखनऊ के अधिकांश पर्यटक इस यात्रा में शामिल हैं। शनिवार को शाम पांच बजे ट्रेन सीतामढ़ी के लिए प्रस्ताव करेंगी।

.........

आठ होटलों में ठहरे हैं पर्यटक

-ट्रेन से फैजाबाद तक पहुंचने के बाद पर्यटक बस से अयोध्या भ्रमण के लिए रवाना हुए। वह शनिवार तक अयोध्या में विश्राम करेंगे। इस दौरान वे रामलला, हनुमानगढ़ी, कनक भवन आदि स्थानों पर दर्शन-पूजन के साथ सरयू आरती करेंगे। उनके अयोध्या के आठ होटलों में ठहरने की व्यवस्था की गई है।

------------------------

40 पर्यटक जाएंगे श्रीलंका

-16 दिनों की यात्रा पर निकली रामायण एक्सप्रेस अयोध्या, सीतामढ़ी, जनकपुर, बनारस, इलाहाबाद, चित्रकूट, नासिक, हम्पी व रामेश्वर होते हुए मदुरै पहुंचेगी। मदुरै से 40 पर्यटक श्रीलंका की यात्रा के लिए रवाना होंगे।

------------------------

रामनगरी पहुंच आनंदित हुए पर्यटक

-जयपुर निवासी विष्णुचंद गुप्त कहते हैं कि अयोध्या पहुंचकर गर्व की अनुभूति हुई। कमला गुप्त कहती हैं कि रामलला का दर्शन करने की वर्षों पुरानी इच्छा पूरी करने का अवसर मिला है। सरोज जैन कहते हैं कि अयोध्या की ख्याति दूर-दूर तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। सतवीर और कालूराम शर्मा ने पावन नगरी पहुंचकर काफी प्रफुल्लित है।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.