Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

साबरमती एक्सप्रेस को फैजाबाद तक चलाने की मांग

फैजाबाद : वाराणसी से अहमदाबाद जाने वाली साबरमती एक्सप्रेस को निरस्त किए जाने से स्थानीय यात्रियो

By JagranEdited By: Updated: Sat, 23 Jun 2018 11:20 PM (IST)
Hero Image
साबरमती एक्सप्रेस को फैजाबाद तक चलाने की मांग

फैजाबाद : वाराणसी से अहमदाबाद जाने वाली साबरमती एक्सप्रेस को निरस्त किए जाने से स्थानीय यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। इस समस्या के निराकरण को लेकर गुजरात श्रम कल्याण बोर्ड के पूर्व सदस्य चंद्रभानु मिश्र ने शनिवार को सांसद लल्लू ¨सह से मुलाकात की तथा निलंबन अवधि में इस ट्रेन को फैजाबाद तक चलाने की मांग की। सांसद ने रेल मंत्री से वार्ता कर ट्रेन चलवाने का भरोसा दिलाया।

मिश्र का कहना है कि वाराणसी जाने वाली ट्रेनों का संचालन बंद किए जाने से फैजाबाद, अकबरपुर, बनारस व पूर्वांचल के अन्य जिलों की यात्रा करने वाले मुसाफिरों को आवागमन में परेशानी उठानी पड़ रही है। मिश्र ने गुजरात से आने वाली ओखा से गोहाटी, गांधीधाम से कामाख्या, सूरत से मुजफ्फरपुर ट्रेनों को प्रतिदिन चलाने की मांग की है।

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर