स्वामी विवेकानंद के मार्ग पर चलें युवा
स्वामी विवेकानंद की जयंती के उपलक्ष्य में मेजर ध्यानचंद
By JagranEdited By: Updated: Tue, 12 Jan 2021 11:15 PM (IST)
अयोध्या: स्वामी विवेकानंद की जयंती के उपलक्ष्य में मेजर ध्यानचंद खेल उत्थान समिति के तत्वावधान में जिला चिकित्सालय स्थित ब्लड बैंक परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डॉ. अनिल मिश्र ने फीता काट कर किया। मिश्र ने कहाकि युवाओं के लिए स्वामी विवेकानंद प्रेरणास्त्रोत हैं। युवाओं को उनके बताए मार्ग पर चलना चाहिए। उन्होंने कहाकि रक्तदान जीवनदान होता है। इसलिए ऐसे शिविरों में युवाओं को बढ़ चढ़ कर भागीदारी करनी चाहिए।
शिविर में डॉ. सुनील गुप्ता, राजेश गुप्ता, रोहन यादव, सूरज गुप्ता, यदुनाथ चतुर्वेदी, दुष्यंत चतुर्वेदी, विनय निषाद, प्रशांत कीर्ति गुप्ता, दीपक गुप्ता, सूरज प्रकाश यादव, अखिलेश सिंह, गौतम विश्वकर्मा, सुशांतराज कौल, शुभम गुप्ता, सौरभ यादव, शुभम चौरसिया समेत 21 युवाओं ने रक्तदान दिया। संस्था अध्यक्ष आकाश गुप्त ने बताया कि समिति की ओर से कोरोना काल में 332 लोगों को ब्लड मुहैया कराया गया। थैलसीमिया, किडनी व कैंसर आदि से पीड़ित जरूरतमंद मरीज संस्था से संपर्क करके रक्त प्राप्त कर सकते हैं। संरक्षक राजेश चौबे ने कहाकि रक्तदान से एक ओर जहां दूसरों की जान बचती है वहीं दूसरी ओर रक्तदाता को भी रक्तचाप, हृदय, मधुमेह व अन्य रोगों के होने की संभावना कम होती है। इस मौके पर हिदू महासभा की महिला इकाई की प्रदेश अध्यक्ष बबिता यादव, पूजा, नीलम श्रीवास्तव, प्रिस श्रीवास्तव, सुमिष्ठा मित्रा, संगीता आहूजा, सचिव विकास सोनकर, रोहित जायसवाल, कंचन पाठक, पूजा गौड़, चंद्रशेखर राणा, सुरेश चौरसिया, हिदू महासभा की जिला अध्यक्ष राकेशदत्त मिश्र, चिकित्सक डॉ. सादिक अहमद, सीनियर लैब टेक्नीशियन विनोद त्रिपाठी, विष्णु पांडेय, अरुण कुमार पाठक व काउंसलर ममता खत्री आदि थे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।