Move to Jagran APP

उफनाई तमसा को लेकर दो गांव आमने-सामने

तीन गांवों का संपर्क मार्ग टूटा सड़क के ऊपर से बह रहा तमसा का पानीसड़क खुदाई करने पहुंचे चंदौरा वरवा के ग्रामीणों की बेतौली व रसूलपुर के लोगों से हुई कहासुनी.

By JagranEdited By: Updated: Sun, 23 Aug 2020 11:35 PM (IST)
Hero Image
उफनाई तमसा को लेकर दो गांव आमने-सामने

रुदौली (अयोध्या) : उफनाई तमसा को लेकर रुदौली व अमानीगंज ब्लॉक के दो गांव आमने- सामने आ गए हैं। सड़क काटने को लेकर दो गांवों के ग्रामीणों के बीच जम कर कहासुनी हुई। पुलिस व राजस्व विभाग के अफसरों ने मौके पर पहुंच कर सड़क खोदने से मना किया, तब जाकर मामला शांत हुआ। तमसा नदी का जलस्तर इस वक्त काफी बढ़ गया है। सड़क के ऊपर से पानी बह रहा है। अमानीगंज ब्लॉक के तीन गांवों का संपर्क रुदौली से कट गया है। रविवार को चंदौरा व वरवा आदि गांवों के लोग बेतौली रसूलपुर मार्ग की खुदाई करने लगे। इस बात की जानकारी ज्यों ही बेतौली रसूलपुर के लोगों को हुई तो ग्रामीणों ने एकत्र होकर विरोध शुरू कर दिया। रसूलपुर के ग्रामीणों ने आवागमन बंद करने को लेकर कड़ा विरोध जताया। मामला बढ़ता देख कर ग्रामीणों ने एसडीएम रुदौली व पुलिस को जानकारी दी। मौके पर राजस्व व पुलिस की टीम पहुंची। पुलिस के पहुंचते ही सड़क खोदाई कर रहे लोग भाग खड़े हुए। तमसा नदी के बढ़े जलस्तर से तीन गांवों का रास्ता पूरी तरह से कट चुका है। सैकड़ों एकड़ फसल जलमग्न हो चुकी है। ग्रामीणों का कहना है कि शारदा सहायक नहर का पानी भी तमसा में छोड़ दिया गया है, जिससे जलप्लावन की स्थिति उत्पन्न हुई। तहसीलदार दिग्विजय सिंह ने बताया कि दोनों ग्राम प्रधानों को बुला कर समझौता करा दिया गया। अमानीगंज ब्लॉक के ग्रामीणों का कहना था कि जलनिकासी न होने से गांव में पानी भर रहा है। इसलिए सड़क काटी जाए। यहां के लोगों का कहना था कि सड़क कटने से दो गांव जलमग्न हो जाते। साइफन से पानी निकाला जा रहा है। सड़क काटने पर रोक लगा दी गयी है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।