सच्ची घटनाओं पर आधारित है द कश्मीर फाइल्स :वेदंाती
नमो संस्थान के अध्यक्ष ने सहयोगियों के साथ देखी चर्चित फिल्म द कश्मीर फाइल्स
संसू, अयोध्या : मूवी देखने के शौक से परहेज रखने वाले लोक चेतना नमो संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद डा. रामविलासदास वेदांती सोमवार को बड़ी संख्या में राष्ट्रवादी सहयोगियों के साथ चर्चित फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' देखने शहर के एक सिनेमा हाल पहुंचे। फिल्म देखने के बाद उन्होंने सभी भारतीयों को यह फिल्म देखने का आग्रह किया। कहा कि यह फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है, जो आजाद भारत का सबसे दर्दनाक मंजर है। देश के बेहतर भविष्य के लिए इस फिल्म को देखना-समझना जरूरी है। डा. वेदांती ने यह फिल्म टैक्स फ्री करने की मांग भी की। बताया कि यह फिल्म कश्मीरी पंडितों के बर्बरतापूर्ण नरसंहार की कहानी है। उन्होंने देश को सजग करने वाली ऐसी फिल्म बनाने के लिए फिल्म से जुड़े सभी कलाकारों के प्रति आभार जताया। साथ ही विश्वास व्यक्त किया कि मोदी-योगी सरकार के संरक्षण में राष्ट्रीय भाव और चेतना जाग्रत करने वाले प्रयास प्रभावी होते रहेंगे। फिल्म देखने वालों में शामिल रहे वेदांती के उत्तराधिकारी डा. राघवेशदास ने कहा, फिल्म मनोरंजन और व्यसन ही नहीं, राष्ट्र और समाज के प्रति संवेदना है और फिल्म ने इस जिम्मेदारी का पूरी तरह निर्वहन किया है। फिल्म देख कर राष्ट्रवाद का नारा बुलंद करने वालों में नमो संस्थान के राष्ट्रीय महासचिव जयप्रकाश सिंह एवं महंत सत्येंद्रदास भी रहे। इन्होंने फिल्म को कश्मीर का आइना बताया।
रैली निकाल जगाई स्वच्छता की अलख