सोहावल के संपूर्ण समाधान दिवस में आया तीन तलाक का मामला
अयोध्या सोहावल तहसील के संपूर्ण समाधान दिवस में तीन तलाक का मामला तहसीलदार पवन गुप्त के सामने
अयोध्या: सोहावल तहसील के संपूर्ण समाधान दिवस में तीन तलाक का मामला तहसीलदार पवन गुप्त के सामने आया। जगनपुर की शायरीन बानो ने आरोप लगाया कि पति वाहिद कुरैशी ने पिटाई कर तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। वर्ष 2012 में उसने प्रेम विवाह किया, तीन बच्चे हैं। तहसीलदार ने उसके पति वाहिद कुरैशी के विरुद्ध एफआइआर दर्ज करने का आदेश दिया। जिलाधिकारी नितीश कुमार को सदर तहसील के संपूर्ण समाधान दिवस में सुनवाई करनी थी। अग्निवीर योजना के विरोध में युवाओं के प्रदर्शन को हिसक होने से बचाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश पांडेय के साथ वह भ्रमणशील रहे। तहसीलदार राजकुमार पांडेय ने पांच शिकायतों के निस्तारण की जानकारी दी। 158 शिकायतों की सुनवाई हुई। मिल्कीपुर में अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) महेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में 197 आई शिकायतों में से पांच का निस्तारण हुआ। खंडासा थाना के सिड़सिड़ गांव के किशोर मिश्र ने गांव स्थित मंदिर के पास लगने वाले मेले की आरक्षित भूमि पर गांव के मुस्लिम लोगों के कब्जे की शिकायत की। नगर पंचायत कुमारगंज की ममता तिवारी ने गांव के साहबशरण यादव पर उनके बाग के गाटा संख्या 915 में अवैध निर्माण की शिकायत की। एडीएम ने थानाध्यक्ष कुमारगंज को राजस्व कर्मियों की टीम को मौके पर भेज कर निस्तारण कराने का निर्देश दिया। इनायतनगर थाना के निमड़ी गांव निवासी जगदीश ने चक मार्ग के गाटा संख्या 2987 पर गांव के रनबहादुर के विरुद्ध अवैध कब्जा करने के बारे में बताया। एसडीएम दिग्विजय प्रताप सिंह, तहसीलदार हेमंत गुप्त, खंड विकास अधिकारी मिल्कीपुर मनीषकुमार मौर्य, बीडीओ अमानीगंज रामबरन, वन क्षेत्राधिकारी कुमारगंज आरपी सिंह, कुमारगंज, खंडासा और इनायतनगर थाना प्रभारी मौजूद रहे। रुदौली में एडीएम प्रशासन अमित सिंह, एसपी ग्रामीण अतुल सोनकर व एसडीएम स्वप्निल यादव ने शिकायतें सुनीं। 133 शिकायतों में से चार का निस्तारण हो सका। तहसीलदार आरके वर्मा, नायब तहसीलदार गरिमा वर्मा समेत अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। सोहावल में तहसील दिवस की अध्यक्षता मुख्य राजस्व अधिकारी चंद्रशेखर मिश्र ने की। तहसीलदार पवन कुमार गुप्त के सामने तीन तलाक का मामला आया। 122 शिकायतों में से पांच का निस्तारण हुआ। एसडीएम अनुराग प्रसाद, नायब तहसीलदार स्नेहिल वर्मा, उपखंड अधिकारी (विद्युत) एसपी सिंह, सीएचसी अधीक्षक डा. प्रदीप कुमार एवं शिक्षा विभाग के लेखाकार रजनीश पांडेय शामिल रहे।