Move to Jagran APP

Ram Mandir: राम जन्मभूमि को बम से उड़ाने की धमकी मामले में दो टीमें कर रही जांच, दिल्ली से है कनेक्‍शन

Ram Mandir अयोध्या के राम लला सदन में राम जन्मभूमि को उड़ाने की धमकी दी गई थी। पुलिस के अनुसार सदन में रहने वाले मनोज कुमार नाम के एक व्यक्ति को एक अज्ञात व्यक्ति का फोन आया जिसमें राम जन्मभूमि पर विस्फोट करने की धमकी दी गयी थी।

By Jagran NewsEdited By: Prabhapunj MishraUpdated: Sat, 04 Feb 2023 07:03 AM (IST)
Ram Mandir: राम जन्मभूमि को बम से उड़ाने की धमकी मामले में दो टीमें कर रही जांच, दिल्ली से है कनेक्‍शन
Ram Mandir News: अयोध्‍या में राम जन्मभूमि पर हो रहा है मंद‍िर का न‍िर्माण

अयोध्या, [रवि प्रकाश श्रीवास्तव]। Ram Mandir News भारत को अशांत करने की मंशा से आतंकी संगठन रामजन्मभूमि को लेकर जहर उगलते रहे हैं। रामजन्मभूमि को नुकसान पहुंचाने के लिए अल कायदा तो कभी जैश-ए-मोहम्मद जैसे आतंकी संगठनों की भूमिका सामने आ चुकी है। यही नहीं गत छह जनवरी को अंतरराष्ट्रीय जिहादी समूह ने अपनी पत्रिका गजवा-ए-हिंद के ताजा अंक में यह उल्लेख किया है कि अलकायदा राम मंदिर को तोड़ कर उसकी जगह एक मस्जिद बनाएगा।

राम मंदिर को लेकर कुछ ऐसी ही साजिश पापुलर फ्रंट आफ इंडिया के भी नापाक इरादों में शामिल है। वर्ष 2047 तक भारत को मुस्लिम राष्ट्र बनाने के साथ ही अयोध्या में बाबरी मस्जिद का पुन: निर्माण कराना पीएफआइ के एजेंडे में है। इसे लेकर पीएफआइ ने रामनगरी में अपने मोहरे भी बैठाने आरंभ कर दिये थे। गत वर्ष अक्टूबर माह में बीकापुर के कुढ़ा गांव से अरकम एवं शहर के पुरानी सब्जी मंडी से मोहम्मद जैद को गिरफ्तार किया था। दोनों मुस्लिम युवाओं को गुमराह करने में जुटे थे।

इससे पूर्व 30 नवंबर 2018 को आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर ने अपना एक आडियो रिलीज किया था, जिसमें उसने कहा था कि भारत अगर बाबरी मस्जिद की जगह राम मंदिर बनाता है, तो दिल्ली से लेकर काबुल तक तबाही मचा देंगे। समय-समय पर आतंकी संगठनों की ऐसी ही गीदड़ भभकी सुनाई पड़ती रही हैं, जिसका सुरक्षातंत्र ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया है। पांच जुलाई वर्ष 2005 को रामजन्मभूमि पर हुए आतंकी हमले में सुरक्षा बलों ने सभी पांचों आतंकियों को मार गिराया था।

गुरुवार को एक बार फिर राम जन्मभूमि को लेकर अशांत कराने वाली धमकी सुनाई पड़ी। इस प्रकरण में पुलिस की जांच साजिश और शरारत के बीच उलझी हुई है। धमकी देने वाले को पकड़ने के लिए पुलिस की दो टीमें लगाई गई हैं, जिसमें सर्विलांस सेल भी शामिल है। कुछ सुराग पुलिस को मिले हैं, जिन्हें गोपनीय रखते हुए पुलिस धमकी देने वाले तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। पुलिस की एक टीम दिल्ली भी भेजी गई है। सीओ अयोध्या एसपी गौतम ने बताया कि धमकी देने वाले तक पहुंचने के लिए पुलिस टीम लगातार प्रयासरत हैं। जल्द ही सफलता मिलने की संभावना है।