प्रेम प्रसंग में हुई थी विकास की हत्या, दो युवक गिरफ्तार
अभियुक्तों को गंवारा नहीं था गांव की युवती के साथ विकास का प्रेम संबंध.डंडे से गला दबा कर उतारा था मौत के घाट.
By JagranEdited By: Updated: Mon, 13 Jun 2022 11:15 PM (IST)
अयोध्या : विकास यादव हत्याकांड का पुलिस ने अनावरण कर दिया है। हत्याकांड में तीन लोग शामिल थे, जिनमें दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है। सोमवार को एसएसपी शैलेश पांडेय ने पुलिस लाइन में आयोजित पत्रकार वार्ता में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पकड़े गए लोगों में अंजना माफीदार का पुरवा निवासी बब्लू निषाद उर्फ कैंडी तथा रामजीत निषाद शामिल हैं। इनका तीसरा साथी लल्लन निषाद फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए टीमें लगाई गई हैं।
दर्शननगर के रामपुर हलवारा निवासी विजय यादव का शव गत आठ जून को पूराकलंदर के अंजना गांव में गन्ने के खेत से बरामद हुआ था। वह अपने एक रिश्तेदार युवक के साथ अंजना गांव में अपनी प्रेमिका से मिलने आया था। रिश्तेदार युवक को गांव के बाहर छोड़ कर वह युवती से मिलने चला गया। काफी देर तक वापस न आने पर रिश्तेदार युवक ने विजय के स्वजनों को सूचना दी। अंजना गांव पहुंच कर स्वजनों ने विजय की काफी तलाश की, लेकिन वह नहीं मिला। कुछ देर बाद गन्ने के खेत से उसका शव बरामद हुआ। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि विजय का अंजना माफीदार का पुरवा की रहने वाली एक युवती से प्रेम संबंध था। गांव की युवती के साथ प्रेम संबंध अभियुक्तों को गंवारा नहीं था। बब्लू, रामजीत एवं लल्लन ने कई बार विजय को गांव आने से मना भी किया था, लेकिन विजय लगातार युवती से मिलता रहा। गत सात जून की रात तीनों अभियुक्तों ने विजय और युवती को मिलते हुए देख दिया। उन्होंने विजय का विरोध करते हुए उसे दौड़ा दिया। विजय को पकड़ कर उसका गला डंडे से दबा दिया। मृत्यु हो जाने के बाद शव गन्ने के खेत में फेक दिया।आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।