Move to Jagran APP

रामबख्श व मुकेश ने भाजपा टिकट की दावेदारी ठोंकी

By Edited By: Published: Sat, 19 Jan 2013 01:37 AM (IST)Updated: Sat, 19 Jan 2013 01:39 AM (IST)

फर्रुखाबाद, स्टाफ रिपोर्टर : पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह भाजपा में शामिल तो 21 जनवरी को होंगे। उससे पहले ही गुरुवार को कल्याण सिंह के खास समर्थक पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मुकेश राजपूत एवं भाजपा राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्य व पूर्व सांसद प्रो. रामबख्श वर्मा ने फर्रुखाबाद लोकसभा सीट से 2014 के चुनाव में टिकट की दावेदारी ठोंक दी है। भाजपा टिकट को लेकर लोधियों के दो वरिष्ठ नेताओं के बीच जोर आजमाइश की संभावना बढ़ गई है।

जनक्रांति पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मुकेश राजपूत 21 जनवरी को कल्याण सिंह के साथ ही भाजपा में शामिल होंगे। मुकेश राजपूत ने गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि वह भाजपा में शामिल होने के बाद फर्रुखाबाद लोकसभा सीट से पार्टी की टिकट के लिए दावेदारी करेंगे। प्रत्येक कार्यकर्ता को टिकट मांगने का हक है। टिकट मिलेगी तो दमदारी से लड़ेंगे अथवा पार्टी जिसे प्रत्याशी बनाएगी उसके पक्ष में प्रचार करेंगे। उन्होंने कहा कि पूर्व सांसद रामबख्श सिंह वर्मा हमसे बड़े नेता हैं। इससे वह उनके टिकट मांगने पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे। 2004 के लोकसभा चुनाव में वह भाजपा प्रत्याशी थे व 1.37 लाख वोट मिले थे। पूर्व सांसद सच्चिदानंद साक्षी उनके खिलाफ चुनाव लड़े।

पूर्व सांसद रामबख्श वर्मा ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि वह फर्रुखाबाद लोकसभा सीट से भाजपा टिकट के लिए दावेदारी कर रहे हैं। 1999 में भाजपा प्रत्याशी रहते उन्हें यहां सर्वाधिक 1.60 लाख वोट मिले थे। उन दिनों कल्याण सिंह मुख्यमंत्री रहते उनका विरोध कर रहे थे। स्थानीय लोधी नेता भी उनके खिलाफ थे। वह फर्रुखाबाद विधानसभा क्षेत्र से सर्वाधिक वोट पाये थे। कल्याण सिंह अब भाजपा में आ रहे हैं, यह भी तय है कि फर्रुखाबाद सीट पर टिकट मिलने में उनकी सहमति भी जरूरी होगी, लेकिन वह अब उनका विरोध नहीं करेंगे। लोधी नेता बाबूराम वर्मा, महिपाल सिंह, परशुराम सिंह वर्मा आदि मौजूद रहे। रामबख्श वर्मा एवं मुकेश राजपूत के सक्रिय होने से लोधी बेल्ट कही जाने वाली फर्रुखाबाद सीट को भाजपा में खासी हलचल होने के आसार बन गए हैं।

भाजपा रैली में जक्रांपा के झंडे व टोपी नजर आएगी

फर्रुखाबाद : जनक्रांति पार्टी कार्यकर्ताओं को 21 जनवरी को आयोजित लखनऊ रैली में शामिल होने जाते समय अपनी पार्टी का झंडा व टोपी लगाने के निर्देश दिए गए हैं। जक्रांपा के प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश राजपूत व जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र कटियार ने बताया कि पार्टी कार्यकर्ता अपने वाहनों पर जक्रांपा के झंडे टोपी लगाएंगे। लखनऊ रैली में लगे काउंटरों पर सदस्यता फार्म पर भाजपा की सदस्यता लेंगे। 10 बसें व 25 कारें पार्टी कार्यकर्ताओं को देगी। 20 जनवरी को कार्यकर्ता ट्रेन से रवाना होंगे।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.