Move to Jagran APP

संक्षेप में पढ़ें फर्रुखाबाद जिले की अपराध की खबरों को

मारपीट में महिलाओं समेत चार घायल नवाबगंज गांव रायपुर में हो रहे नाली निर्माण में राह

By JagranEdited By: Updated: Wed, 02 Feb 2022 06:29 PM (IST)
Hero Image
संक्षेप में पढ़ें फर्रुखाबाद जिले की अपराध की खबरों को

मारपीट में महिलाओं समेत चार घायल

नवाबगंज : गांव रायपुर में हो रहे नाली निर्माण में राहुल राठौर के घर की दीवार के पास कुछ जगह छूट गई। बुधवार राहुल ने छूटी जगह में ईंट रख दी। पड़ोसी गिरीश चंद्र शर्मा ने दीवार के पास ईंट रखने पर आपत्ति की। इस पर दोनों पक्षों में लाठी डंडे चलने लगे। जिसमें एक पक्ष से गिरीश चंद्र शर्मा का पुत्र पुत्र प्रांशू शर्मा, उनका भतीजा पंकज कुमार और दूसरे पक्ष से राहुल राठौर व उनकी भाभी आरती पत्नी उपनेश घायल हो गईं।यूपी 112 पुलिस ने जांच की। गिरीश व राहुल ने एक दूसरे के खिलाफ तहरीर दी। -संसू ट्रैक्टर की चपेट में आने से युवक जख्मी

नवाबगंज : मोहल्ला चिकन वाली गली निवासी सुरदीप कुमार बुधवार दोपहर अपने घर के बाहर चार पहिया ठेली को खड़ा कर उसमे बल्ला फंटी लाद रहे थे। मोहल्ले के ही नामजद युवक ने तेजी से अपना ट्रैक्टर गली से निकाला। ट्रैक्टर का पहिया पैर पर चढ़ने से सुरदीप घायल हो गया। ट्रैक्टर की टक्कर लगने से ठेली भी क्षतिग्रस्त हो गयी। आपत्ति करने पर युवक गाली गलौज कर मारपीट करने पर आमादा हो गया। सुरदीप ने नामजद ट्रैक्टर चालक के खिलाफ तहरीर दी। -संसू विवाद में हंसिया व लाठी-डंडे चले

कंपिल : गांव अर्जुन नगला निवासी भूरे ने बताया कि बुधवार दोपहर भतीजी शिवानी खेत पर गोबर डालने गई थी। गांव का करू खेत पर आ गया और गाली गलौज करने लगा। पड़ोस के खेत में काम कर रहे दोनों पक्षों से लोग मौके पर आ गए और हंसिया व लाठी डंडे चले। जिसमें रेखा, शिवानी व भूरे और दूसरे पक्ष से करू गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को सीएचसी भेज दिया गया। थाना प्रभारी दिग्विजय सिंह ने बताया मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी। -संसू

बिना मास्क वालों का हुआ चालान

संकिसा : बुधवार दोपहर बाद संकिसा चौकी इंचार्ज सुरेश सिंह चाहर ने पखना चौराहे पर चेकिग अभियान चलाया। जिसमें 70 वाहन चालकों का बिना मास्क में चालान किया गया। दारोगा ने बताया कि चालान में कुल 7000 रुपये का समन शुल्क वसूला गया। -संसू

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।