एशियन मुक्केबाजी चैंपियनशिप में देव का कांस्य पदक पक्का
जासं फर्रुखाबाद जार्डन के अमान शहर में हो रही एशियन जूनियर बाक्सिग चैंपियनशिप-2022 में भ
By JagranEdited By: Updated: Sat, 05 Mar 2022 10:50 PM (IST)
जासं, फर्रुखाबाद : जार्डन के अमान शहर में हो रही एशियन जूनियर बाक्सिग चैंपियनशिप-2022 में भारतीय जूनियर टीम में शामिल उप्र के मुक्केबाज देव प्रताप सिंह ने कांस्य पदक पक्का कर जिले का नाम देश व विदेश में रोशन किया है। अब उनकी कोशिश रजत या स्वर्ण पदक जीतने की है।
एशियन जूनियर बाक्सिग चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम में चयनित फतेहगढ़ के मोहल्ला न्यू आदर्श कालोनी निवासी देव प्रताप सिंह 28 फरवरी को जार्डन गए थे। शुक्रवार को 75 किलोग्राम भार वर्ग में क्वार्टर फाइनल मुकाबले में देव ने जार्डन के ही खिलाड़ी अब्देल हकीम को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। जिला क्रीड़ाधिकारी कर्मवीर सिंह, जिला बाक्सिग संघ के अध्यक्ष शिवम गुप्ता व सचिव संजीव कटियार ने फोन पर उन्हें बधाई दी। बताया कि शहर आने पर उन्हें सम्मानित किया जाएगा। बेटे की कामयाबी पर वर्तमान में जबलपुर में तैनात सैनिक पिता शैलेंद्र कुशवाहा बेहद खुश हैं। उत्तर प्रदेश एमेच्योर बाक्सिग संघ के महासचिव प्रो. अनिल मिश्र ने बताया, चार मार्च को भारत व जार्डन के बीच क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेला गया था। इसमें भारतीय टीम में शामिल फर्रुखाबाद के देव प्रताप ने तीन राउंड में हुए कांटे के मुकाबले में जार्डन के मुक्केबाज अब्देल हकीम को हराकर कांस्य पदक पक्का कर लिया है। 10 मार्च को वह सेमीफाइनल में कजाकिस्तान के मुक्केबाज से भिड़ेंगे। अगर वह सेमीफाइनल जीते तो रजत और फाइनल में जीत गए तो स्वर्ण पदक मिलेगा। कैलाश प्रकाश स्टेडियम मेरठ स्थित हास्टल में मुक्केबाजी कोच भूपेंद्र सिंह यादव व रीना चौधरी की देखरेख में देव के 'पंच' में दम आया है।आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।