Move to Jagran APP

UPPCL: मेन लाइन का केबल बॉक्स फुंकने से यूपी के 200 गांव की बिजली गुल, गर्मी से परेशान रहे लोग

UP Electricity यूपी के फर्रूखाबाद जिले में मेन लाइन का केबल बॉक्स फुंकने से दो उपकेंद्रों से जुड़े 200 गांव की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। हालांकि रात में मरम्मत का कार्य शुरू कराया गया। अवर अभियंता जावेद अहमद खां ने बताया कि मेन लाइन के केबल बाक्स में खराबी आने से लाइन ब्रेक डाउन हो गई थी। मरम्मत कार्य कराया जा रहा है।

By paras dubey Edited By: Abhishek Pandey Updated: Wed, 21 Aug 2024 12:12 PM (IST)
Hero Image
मेन लाइन का केबल बाक्स फुंकने से दो
संवाद सूत्र, नवाबगंज। मेन लाइन का केबल बाक्स फुंकने से दो उपकेंद्रों से जुड़े 200 गांव की बिजली ठप हो गई। कर्मचारियों ने पेट्रोलिंग कर केबल बाक्स की मरम्मत शुरू कर दी। देर रात तक मरम्मत का काम चलता रहा। 132 केवीए विद्युत केंद्र नीबकरोरी से नवाबगंज व हजियापुर विद्युत उपकेंद्रों को एक ही लाइन से बिजली आपूर्ति की जाती है।

मंगलवार शाम लगभग चार बजे नीबकरोरी के निकट ही मेन लाइन के केबल बाक्स में आग लग गई। जिससे मेन लाइन ब्रेक डाउन हो गई और दोनों उपकेंद्रों से जुड़े लगभग 200 गांव की बिजली गुल हो गई। बिजली गुल होने से लोगों को गर्मी व उमस में परेशानी का सामान करना पड़ा।

टीजी अवध प्रताप के नेतृत्व में लाइनमैन प्रदीप कुमार, प्रमोद कुमार, वीरसिंह, अनुरुद्ध कुमार, विकास, अनिल कुमार आदि ने पेट्रोलिंग कर नीबकरोरी के निकट फुंके केबल बाक्स की मरम्मत शुरू की। देर रात तक मरम्मत का काम चलता रहा। अवर अभियंता जावेद अहमद खां ने बताया कि मेन लाइन के केबल बाक्स में खराबी आने से लाइन ब्रेक डाउन हो गई थी। केबिल बाक्स की मरम्मत की जा रही है। रात में ही आपूर्ति बहाल होने की संभावना है।

इसे भी पढ़ें: कन्नौज दुष्कर्म पीड़िता की बुआ गिरफ्तार, आज कोर्ट में पेश कर सकती है पुलिस; अहम सबूत बरामद

इसे भी पढ़ें: इरफान सोलंकी की पत्नी ने अटकलों पर लगाया विराम, अखिलेश के एलान के बाद सीसामऊ सीट पर ठोका दावा

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।