UPPCL: यूपी में बिजली चोरी पड़ेगी महंगी, नए कनेक्शन पर शुरू होने वाला है ये सिस्टम; झोल करने पर फंसेंगे जेई
बिजली चोरी रोकने के लिए नया सिस्टम शुरू किया जा रहा है। अब जो भी नए कनेक्शन जारी होंगे उन पर आर्मर्ड केबल अनिवार्य कर दिया गया है। सामान्य केबल पर बिजली आपूर्ति होती मिली तो संबंधित अवर अभियंता व अन्य बिजली कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। अधीक्षण अभियंता अजय कुमार ने बताया कि इस संबंध में सभी को लिखित में आदेश जारी कर दिए गए हैं।
जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद। बिजली चोरी रोकने के लिए जो भी नए कनेक्शन जारी होंगे, उन पर आर्मर्ड केबल अनिवार्य कर दी गयी है। सामान्य केबल पर बिजली आपूर्ति होती मिली तो संबंधित अवर अभियंता व अन्य बिजली कर्मियों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
कनेक्शन बिना आर्मर्ड केबल के चालू न हो: अधीक्षण अभियंता
ये भी पढ़ें - लाश से चुराए जेवर, यूपी में पुलिस ने किया बड़ा खेल; ACP तक पहुंची बात- पढ़ें क्या है मामला?
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।