यूपी के इस जिले में चलाया जाएगा अतिक्रमण हटाओ अभियान, शहर की 22 सड़कें हुईं चिह्नित
UP News उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में व्यापारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में अतिक्रमण हटाओ अभियान के लिए शहर की 22 मुख्य सड़कों को चिह्नित किया गया है। साथ ही ई-रिक्शा के रूट निर्धारण को लेकर कमेटी का गठन किया गया।
डीएम ने रेलवे रोड पर अंडरग्राउंड विद्युत केबिल के लिए आंकलन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। ई-रिक्शा के रूट निर्धारण को समिति गठित की गई।
जिलाधिकारी डा. वीके सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में शहर में अतिक्रमण हटाने के लिए 22 सड़कों की सूची अधिशासी अधिकारी नगर पालिका द्वारा तैयार की गई। उपस्थित व्यापारियों की सलाह पर बाद में शहर की अन्य प्रमुख सड़कों को भी शामिल करने को कहा गया।
पोल शिफ्टिंग के लिए दोबारा किया जाएगा मूल्यांकन
जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता विद्युत (नगरीय खंड) को रेलवे रोड पर अंडरग्राउंड विद्युत केबिल के लिए सर्वे कर आंकलन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। विद्युत विभाग की ओर से दिए गए रेलवे रोड पर पोल शिफ्टिंग के इस्टीमेट का दोबारा मूल्यांकन करने के निर्देश दिए गए। इसके लिए अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग की अध्यक्षता में समिति गठित की गई।इसे भी पढ़ें: शाहजहांपुर में आफत बनी बाढ़; खन्नौत नदी खतरे के निशान से ऊपर, शहर की सड़कों पर आया पानी; कई मुहल्लों में जलभराव
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।