Move to Jagran APP

एटीएम से निकल रहे 100-200 के नकली नोट, शिकायत करने पहुंचे तो पुलिस ने टरका दिया

फर्रुखाबाद में एक एटीएम से नकली नोट निकलने का मामला सामने आया है। शहर कोतवाली के सामने स्थित इंडिया-1 कंपनी के एटीएम से दो अलग-अलग लोगों को 100 और 200 रुपये के नकली नोट मिले। पीड़ितों ने कोतवाली में शिकायत की लेकिन उन्हें टरका दिया गया। बाद में एक कर्मचारी ने फोन पर रुपये बदलवाने का आश्वासन दिया। बैंक को इस मामले की जानकारी दी गई है।

By Jagran News Edited By: Shivam Yadav Updated: Wed, 23 Oct 2024 12:23 AM (IST)
Hero Image
कोतवाली में दारोगा मदनलाल से शिकायत करते शिवबालक साथ में नोट पकड़े पुत्र शिवम। जागरण
जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद। एटीएम से 100 व 200 रुपये के नकली नोट निकलने से खातेदारों में हलचल मच गई। पिता-पुत्र शिकायत करने कोतवाली पहुंचे तो वहां से उन्हें टरका दिया गया। बाद में आसपास के दुकानदारों ने खातेदारों को एक कर्मचारी का मोबाइल फोन नंबर दिया। कर्मचारी ने रुपये बदलवाने का आश्वासन देकर बात न बढ़ाने का अनुरोध किया।

यह है पूरा मामला

मोहम्मदाबाद कोतवाली के गांव मौधा निवासी शिव बालक राठौर अपने पुत्र शिवम राठौर के साथ सोमवार दोपहर तहसील सदर आए थे। उन्हें दो हजार रुपये की आवश्यकता पड़ी तो शहर कोतवाली के सामने दुकान में लगे इंडिया-1 कंपनी के एटीएम से दो हजार रुपये निकाले। 

पड़ोसी दुकानदार ने शिवम से कहा कि जांच लें रुपये नकली तो नहीं हैं। दो दिन से एटीएम से नकली नोट निकलने की शिकायत आ रही है। शिवम ने नोट देखे तो उसमें 200 रुपये का एक नोट नकली था। इस पर पिता-पुत्र कोतवाली पहुंचे। 

उन्होंने दारोगा मदनलाल से शिकायत की। दारोगा ने बैंक जाने की कहकर उन्हें टरका दिया। कुछ देर बाद शहर कोतवाली के मुहल्ला बूरावाली गली निवासी संजीव गुप्ता संजू ने एटीएम से ढाई हजार रुपये निकाले। पड़ोसी दुकानदार ने उन्हें भी चेताया। 

संजू ने रुपये देखे तो उसमें 200 व 100 रुपये का एक-एक नोट नकली था। दुकानदार के कहने पर उन्होंने एक मोबाइल फोन नंबर पर संपर्क किया। मोबाइल फोन धारक मुहल्ला खतराना निवासी पुनीत शुक्ला ने संजीव गुप्ता को आश्वासन दिया कि वह शांत रहें शाम तक रुपये बदलवा देंगे। 

पुनीत शुक्ला ने जागरण को बताया कि वह कंपनी में कर्मचारी हैं। फर्रुखाबाद व फतेहगढ़ के दो एटीएम में साढ़े तीन वर्ष से रुपये डाल रहे हैं। वह रुपयों की गड्डी एक्सिस बैंक की फतेहगढ़ शाखा से लाते हैं। सोमवार को दो एटीएम कार्ड धारकों ने उन्हें फोन पर नकली नोट निकलने की जानकारी दी। उन्होंने बैंक के कैशियर को इस संबंध में अवगत कराया है। उन्होंने रुपये बदलवाने का आश्वासन दिया है।

चलती ट्रेन से उतरते समय गिरने से रेल यात्री गंभीर घायल

कायमगंज। ट्रेन में सो जाने पर गंतव्य स्टेशन निकलने व ट्रेन फिर से चल देने पर हड़बड़ाहट में जागा यात्री उतरते समय गिर गंभीर घायल हो गया। सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद परिजन उन्हें बेहतर इलाज के लिए कानपुर ले गए हैं। 

गांव मऊ रसीदाबाद निवासी 62 वर्षीय साजिद अली अपने रिश्तेदार के यहां कमालगंज गए थे। सोमवार दोपहर ट्रेन से कायमगंज आते समय सो गए। कायमगंज स्टेशन पर ट्रेन रुकने के बाद आगे चल दी। स्टेशन प्लेटफार्म निकल जाने के करीब 300 मीटर आगे वह जागे तो पता लगा कि कायमगंज स्टेशन निकल गया। 

हड़बड़ाहट में उठकर वह दरवाजे की राड पकड़कर चलती ट्रेन से नीचे उतरने के प्रयास में पटरी के पास पड़े पत्थरों से रगड़ कर गिर गए, जिससे वह गंभीर घायल हो गए। रेलवे ट्रैक के पास ही चीनी मिल रोड होने से लोगों ने उन्हें घायल हालत में पड़े देखा, तो उनसे मोबाइल फोन नंबर पूछकर घर सूचना दी। 

परिजन पहुंचे व उन्हें सीएचसी लाए। जहां प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया गया। बेहतर इलाज के लिए स्वजन उन्हें कानपुर ले गए हैं।

यह भी पढ़ें: माल उड़ाकर ‘हवा में गायब’ हो जाता था गैंग, पुलिस के लिए बन चुके थे सिरदर्द… फिर एक दिन उल्टी पड़ गई होशियारी!

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।