एटीएम से निकल रहे 100-200 के नकली नोट, शिकायत करने पहुंचे तो पुलिस ने टरका दिया
फर्रुखाबाद में एक एटीएम से नकली नोट निकलने का मामला सामने आया है। शहर कोतवाली के सामने स्थित इंडिया-1 कंपनी के एटीएम से दो अलग-अलग लोगों को 100 और 200 रुपये के नकली नोट मिले। पीड़ितों ने कोतवाली में शिकायत की लेकिन उन्हें टरका दिया गया। बाद में एक कर्मचारी ने फोन पर रुपये बदलवाने का आश्वासन दिया। बैंक को इस मामले की जानकारी दी गई है।
जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद। एटीएम से 100 व 200 रुपये के नकली नोट निकलने से खातेदारों में हलचल मच गई। पिता-पुत्र शिकायत करने कोतवाली पहुंचे तो वहां से उन्हें टरका दिया गया। बाद में आसपास के दुकानदारों ने खातेदारों को एक कर्मचारी का मोबाइल फोन नंबर दिया। कर्मचारी ने रुपये बदलवाने का आश्वासन देकर बात न बढ़ाने का अनुरोध किया।
यह है पूरा मामला
मोहम्मदाबाद कोतवाली के गांव मौधा निवासी शिव बालक राठौर अपने पुत्र शिवम राठौर के साथ सोमवार दोपहर तहसील सदर आए थे। उन्हें दो हजार रुपये की आवश्यकता पड़ी तो शहर कोतवाली के सामने दुकान में लगे इंडिया-1 कंपनी के एटीएम से दो हजार रुपये निकाले।
पड़ोसी दुकानदार ने शिवम से कहा कि जांच लें रुपये नकली तो नहीं हैं। दो दिन से एटीएम से नकली नोट निकलने की शिकायत आ रही है। शिवम ने नोट देखे तो उसमें 200 रुपये का एक नोट नकली था। इस पर पिता-पुत्र कोतवाली पहुंचे।
उन्होंने दारोगा मदनलाल से शिकायत की। दारोगा ने बैंक जाने की कहकर उन्हें टरका दिया। कुछ देर बाद शहर कोतवाली के मुहल्ला बूरावाली गली निवासी संजीव गुप्ता संजू ने एटीएम से ढाई हजार रुपये निकाले। पड़ोसी दुकानदार ने उन्हें भी चेताया।
संजू ने रुपये देखे तो उसमें 200 व 100 रुपये का एक-एक नोट नकली था। दुकानदार के कहने पर उन्होंने एक मोबाइल फोन नंबर पर संपर्क किया। मोबाइल फोन धारक मुहल्ला खतराना निवासी पुनीत शुक्ला ने संजीव गुप्ता को आश्वासन दिया कि वह शांत रहें शाम तक रुपये बदलवा देंगे।
पुनीत शुक्ला ने जागरण को बताया कि वह कंपनी में कर्मचारी हैं। फर्रुखाबाद व फतेहगढ़ के दो एटीएम में साढ़े तीन वर्ष से रुपये डाल रहे हैं। वह रुपयों की गड्डी एक्सिस बैंक की फतेहगढ़ शाखा से लाते हैं। सोमवार को दो एटीएम कार्ड धारकों ने उन्हें फोन पर नकली नोट निकलने की जानकारी दी। उन्होंने बैंक के कैशियर को इस संबंध में अवगत कराया है। उन्होंने रुपये बदलवाने का आश्वासन दिया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।