Move to Jagran APP

Farrukhabad News: पूर्णागिरी से लौट रहा श्रद्धालुओं से भरा लोडर मवेशियों को बचाने के चलते हुआ बेकाबू, 20 लोग घायल

पूर्णागिरी से दर्शन कर घर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरा लोडर सामने से आए बेसहारा मवेशियों को बचाने के चलते बेकाबू हो गया। इससे वह सड़क किनारे खाई में पलट गया। इससे उसमें सवार करीब 20 श्रद्धालु घायल हो गए। इसमें से 10 घायलों को देर रात डा. राममनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां सभी घायलों की स्थिति सामान्य बताई गई है।

By Jagran News Edited By: Abhinav Atrey Updated: Tue, 28 May 2024 07:29 AM (IST)
Hero Image
पूर्णागिरी से लौट रहा श्रद्धालुओं से भरा लोडर मवेशियों को बचाने के चलते हुआ बेकाबू। (फोटो, जागरण)

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद। पूर्णागिरी से दर्शन कर घर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरा लोडर सामने से आए बेसहारा मवेशियों को बचाने के चलते बेकाबू हो गया। इससे वह सड़क किनारे खाई में पलट गया। इससे उसमें सवार करीब 20 श्रद्धालु घायल हो गए। इसमें से 10 घायलों को देर रात डा. राममनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां सभी घायलों की स्थिति सामान्य बताई गई है।

सोमवार देर रात करीब 12 बजे राजेपुर थाना क्षेत्र के गांव कुइयां गांधी के श्रद्धालुओं को लेकर पिकअप लोडर लौट रहा था। जैसे ही यह लोडर शाहजहांपुर जिले के थाना अल्लाहगंज क्षेत्र के गांव चौरसिया के पास पहुंचा था कि सड़क पर बेसहारा मवेशियों का झुंड आ गया। इससे चालक बाबू निवासी रामनगर छिबरामऊ, कन्नौज लोडर से अपना नियंत्रण खो बैठा। बेकाबू हुआ लोडर सड़क किनारे खाई में पलट गया। इससे उसमें सवार सभी लोग घायल हो गए।

आसपास के लोगों ने घायलों को लोडर से बाहर निकाला

घायलों की चीखपुकार सुनकर आसपास के लोग जमा हो गए और लोडर से बाहर निकाला। इस दौरान विशाल (19), आकाश (24), देव (15), विशाल की 20 वर्षीय पत्नी निशु, नितिन (18), वंदना (20), राजो (45) पत्नी राजेंद्र निवासीगण कुइयां, गांधी, राजेपुर, व छिबरामऊ कन्नौज निवासी देवेंद्र (27), सौरभ व उसका दो वर्षीय पुत्र कारव निवासी सांडी हरदोई को डा. राममनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया।

एक साथ आए 10 मरीजों को देख अस्पताल में मची अफरा-तफरी

एक साथ आए 10 मरीजों को देख अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई। इमरजेंसी वार्ड में घायलों को बेड नहीं मिला तो स्ट्रेचर पर ही उनका उपचार किया गया। आकस्मिक सेवा में तैनात डा. अमर नाथ ने बताया कि सभी घायलों का प्राथमिक उपचार कर दिया गया है। सभी घायलों की स्थिति सामान्य है।

ये भी पढ़ें: कृष्ण जन्मभूमि मामला: मस्जिद पक्ष ने रखी लंबी दलील, मंदिर पक्ष ने दिया जवाब- इस तरह जमीन का चरित्र…

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।