UP News: प्रेमिका ने दी जान तो उसी कमरे में फंदे से झूला प्रेमी, अंदर से लगी थी कुंडी; दरवाजा तोड़ा तो पिता की निकल गई चीख
प्रेमी प्रेमिका से मिलने आया था। आशंका जताई जा रही है कि दोनों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इसके बाद युवती ने जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी। युवती के जान देने पर युवक ने भी खुदकुशी कर ली। चर्चा भी है कि रोशनी के शव से जहरीले पदार्थ की महक आ रही थी। घटना की जानकारी अखिलेश के पिता विजय सिंह को दी गई।
संवाद सूत्र, जहानगंज (फर्रुखाबाद)। प्रेमी युगल के शव एक ही कमरे में मिले। युवती का शव कमरे में जमीन पर पड़ा मिला तो युवक का शव उसी कमरे की छत पर बने कुंडे से रस्सी के फंदे पर लटक रहा था। युवक युवती का फुफेरा भाई था।
आशंका जताई जा रही है कि फुफेरा भाई उससे मिलने आया तो दोनों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इसके चलते युवती ने जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी। युवती के जान देने पर युवक ने भी खुदकुशी कर ली। घटना जहानगंज थाना क्षेत्र के गांव रुनी चुरसई की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवती के शरीर पर खरोंच के निशान मिलने की बात भी है।
बिस्तर पर न ही रोशनी थी और न ही अखिलेश
बुधवार शाम करीब छह बजे गांव रुनी चुरसई निवासी रघुनाथ राजपूत के घर मेरापुर थाना क्षेत्र के गांव अछरौड़ा निवासी 19 वर्षीय उनका भांजा अखिलेश राजपूत आया था। शाम को खाना खाकर सभी सो गए। रघुनाथ खेत की ओर चले गए। खेत से रात में लौटे तो बरामदे में ही सो गए। गुरुवार सुबह करीब साढ़े चार बजे वह सोकर उठे और 18 वर्षीय पुत्री रोशनी को आवाज लगाई।जवाब नहीं मिलने पर अंदर देखा तो बिस्तर पर न ही रोशनी थी और न ही अखिलेश था। इस पर उन्होंने बाहर की ओर बने कमरे का दरवाजा खटखटाया। कुंडी अंदर से बंद थी। तेज धक्का देने पर दरवाजा खुल गया। अंदर जाकर देखा तो अखिलेश छत पर बने कुंडे से रस्सी के फंदे पर लटका मिला। उसी के पास जमीन पर रोशनी भी मृत पड़ी थी। यह देख रघुनाथ चिल्लाने लगे।शोर सुनकर अन्य स्वजन व आसपास के लोग मौके पर आ गए। चर्चा है कि रोशनी के शव से जहरीले पदार्थ की महक आ रही थी। घटना की जानकारी अखिलेश के पिता विजय सिंह को दी गई। विजय अपनी पत्नी ईश्वर देवी, पुत्र शिवम व मोहित के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। अखिलेश के पिता विजय ने बताया कि बेटा अहमदाबाद में नौकरी करता था। तीन दिन पूर्व लौटकर आया था।
बुधवार को कंडे (गोबर के उपले) निकालने की बात कहकर निकला लेकिन यहां आ पहुंचा। थानाध्यक्ष योगेंद्र सोलंकी, राजपूताना चौकी प्रभारी आछेलाल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों से पूछताछ की। फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य संकलित किए। पुलिस का अनुमान है कि जहरीला पदार्थ खाने से युवती की मौत हुई है। दोनों के बीच प्रेम प्रसंग को लेकर खुदकुशी करने का मामला सामने आया है।दोपहर को अपर पुलिस अधीक्षक डा. संजय कुमार ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया। रोशनी और अखिलेश के शव का पोस्टमार्टम डा. ओम प्रकाश ने किया। रोशनी की बाईं कलाई, दाहिनी कोहनी और कमर पर खरोंच के निशान हैं। उसकी मौत का कारण स्पष्ट न होने पर बिसरा सुरक्षित कर जांच को भेजा जाएगा। वहीं अखिलेश की फंदा लगाकर लटकने से मौत की पुष्टि हुई है। दोनों की स्लाइड भी बनाई गई है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।