Move to Jagran APP

Farrukhabad: स्वास्थ्य केन्द्रों पर पहुंचे हेल्थ एटीएम, मिनटों में होगी 23 प्रकार की जांचे; जल्द होगा शुभारंभ

Farrukhabad के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) पर हेल्थ एटीएम पहुंचा दिए गए हैं। अगले सप्ताह से हेल्थ एटीएम से जांच होनी शुरू हो जाएगी। इससे ग्रामीणों को राहत मिलेगी। हेल्थ एटीएम से ब्लड शुगर हीमोग्लोबिन बीएमडी वजन लंबाई समेत 23 प्रकार की जांचों की सुविधा है।

By prashant dwivediEdited By: MOHAMMAD AQIB KHANUpdated: Thu, 12 Jan 2023 01:29 PM (IST)
Hero Image
Farrukhabad: स्वास्थ्य केन्द्रों पर पहुंचे हेल्थ एटीएम, मिनटों में होगी 23 प्रकार की जांचे; जल्द होगा शुभारंभ : जागरण
फर्रुखाबाद, जागरण संवाददाता: जनपद के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) पर हेल्थ एटीएम पहुंचा दिए गए हैं। अगले सप्ताह से हेल्थ एटीएम से जांच होनी शुरू हो जाएगी। इससे ग्रामीणों को राहत मिलेगी।

मुख्यमंत्री ने विधायक निधि से हेल्थ एटीएम खरीदने को कहा था। इसके बाद प्रशासन ने जोर दिया। जिस पर सांसद, चारों विधायक और विधान परिषद सदस्य की निधि से हेल्थ एटीएम की खरीदारी शुरू की गई।

दिल्ली की कंपनी से 29,56,800 की लागत से छह हेल्थ एटीएम खरीदे गए। एक एटीएम की खरीदारी में 4,92,800 रुपये का बजट आया।

सभी सीएचसी पर हेल्थ एटीएम पहुंचे

बुधवार को उक्त एटीएम कमालगंज, कायमगंज, शमसाबाद, मोहम्मदाबाद, राजेपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और सिविल अस्पताल लिंजीगंज में पहुंचा दिए गए। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. अवनींद्र कुमार ने बताया कि हेल्थ एटीएम से ब्लड शुगर, हीमोग्लोबिन, बीएमडी, वजन, लंबाई समेत 23 प्रकार की जांचों की सुविधा है।

लोगों की निशुल्क जांच की जाएगी

अगले सप्ताह एटीएम का शुभारंभ होगा। इसके बाद से ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों की निश्शुल्क जांच की जाएगी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर इंजीनियर लैब टेक्नीशियन को प्रशिक्षण देंगे। उन्होंने बताया कि लोहिया अस्पताल में हेल्थ एटीएम से जांचे की जा रहीं हैं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।