'चुनाव का समय है सबसे वोट मांगेंगे, माफिया हो या आम आदमी'; नामांकन दाखिल करने के बाद बोले भाजपा प्रत्याशी
Lok Sabha Election 2024 लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार मुकेश राजपूत ने मंगलवार को पार्टी के विधायकों और जिलाध्यक्ष के साथ नामांकन किया। हाल ही में एक माफिया को पार्टी में शामिल किए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि चुनाव का समय है सभी से वोट मांगना है। वैसे अब प्रदेश में कोई माफिया बाहर नहीं सभी जेल में हैं।
जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद। लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार मुकेश राजपूत ने मंगलवार को पार्टी के विधायकों और जिलाध्यक्ष के साथ नामांकन किया। बिना किसी जुलूस या तामझाम के उन्होंने सादगी से कलेक्ट्रेट पहुंचकर नामांकन पत्र के चार सेट दाखिल किए।
जनपद के चारों विधायकों को अलग-अलग सेट में प्रस्तावक बनाया गया। इस अवसर पर उन्होंने जनपद को बुंदेलखंड और गंगा एक्सप्रेसवे से जोड़ने के अलावा शहर में महानगर पालिका और विकास प्राधिकरण बनाने जैसे वादे भी किए। हाल ही में एक माफिया को पार्टी में शामिल किए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि चुनाव का समय है, सभी से वोट मांगना है। वैसे अब प्रदेश में कोई माफिया बाहर नहीं, सभी जेल में हैं।
निवर्तमान सांसद मुकेश राजपूत, विधायक सुशील शाक्य, नागेंद्र सिंह राठौर, मेजर सुनील दत्त द्विवेदी व डा. सुरभि और भाजपा जिलाध्यक्ष रूपेश गुप्ता, मीडिया प्रभारी शिवांग रस्तोगी आदि अलग-अलग वाहनों से सुबह करीब 10:45 बजे कलेक्ट्रेट पहुंच गए। कलेक्ट्रेट गेट पर मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने उम्मीदवार के साथ मात्र चार लोगों को ही अंदर जाने की बात कही। इसके चले उनकी पत्नी सौभाग्यवती व अन्य नेता बाहर ही मौजूद रहे।
भाजपा नेता सचेंद्र प्रताप सिंह ने अधिवक्ता सुधीर शर्मा के सहयोग से नामांकन पत्र को अंतिम रूप से तैयार किया। इस दौरान इंतजार में सभी लोग बाहर मौजूद रहे। ठीक 11 बजे मुकेश राजपूत चारों विधायकों के साथ कलेक्ट्रेट स्थित नामांकन कक्ष में दाखिल हुए।पूर्व सूचना के आधार पर निर्वाचन अधिकारी डा. वीके सिंह व उपनिर्वाचन अधिकारी संजय कुमार सिंह निर्वाचन कक्ष में मौजूद थे। मुकेश राजपूत ने नामांकन पत्रों के चार सेट निर्वाचन अधिकारी को प्राप्त कराए। प्रत्येक सेट में अलग-अलग विधायक को प्रस्तावक बनाया गया।
पेशकार नरेश कुमार द्वारा नामांकन पत्रों के सभी संलग्नकों का सूची से मिलान कर लेने के बाद निर्वाचन अधिकारी ने मुकेश राजपूत को आचार संहिता पालन करने की शपथ दिलाई। नामांकन के बाद पत्रकारों से वार्ता के दौरान एक भू-माफिया को हाल ही में पार्टी में शामिल कराए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि चुनाव का समय है। सबसे वोट मांगेंगे। वैसे इस समय कोई माफिया कोई बाहर नहीं है सारे माफिया जेल में हैं।
उन्होंने अगले पांच साल में अपने एजेंडे के बारे में बताया कि पहली प्राथमिकता बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे और आगरा एक्सप्रेसवे से फर्रुखाबाद को जोड़ते हुए गंगा एक्सप्रेसवे से जोड़ना होगी। उन्होंने कहा कि वह फर्रुखाबाद को विकास प्राधिकरण और नगर पालिका को महानगरपालिका बनवाने के अलावा जनपद का नाम पांचाल नगर करवाने का भी प्रयास करेंगे। अपने निर्विरोध निर्वाचन की संभावना से इनकार करते हुए उन्होंने कहा कि वह सादगी से चुनाव लड़कर फिर जीतेंगे।
इसे भी पढ़ें: बसपा ने कानपुर-बुंदेलखंड की इन दो सीटों पर झोंकी ताकत, इस खास रणनीति के तहत पदाधिकारी कर रहे प्रचार
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।