अफसर को पसंद नहीं आया ‘गुलदस्ता’… जेई को कर दिया निलंबित, बंद लिफाफे में दिया था नए साल का तोहफा
अवर अभियंता जावेद खान नये वर्ष पर अधीक्षण अभियंता अजय कुमार को शुभकामनाएं देने उनके कार्यालय गए। वहां उन्होंने शुभकामनाओं के साथ एक गुलदस्ता दिया और साथ में एक लिफाफा भी देने का प्रयास किया। उस लिफाफे में रुपये थे। इससे गुस्साए अधीक्षण अभियंता ने अवर अभियंता जावेद खान को निलंबित करते हुए कायमगंज खंड कार्यालय से संबद्ध कर दिया।
जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद। अधीक्षण अभियंता को नये वर्ष पर शुभकामनाएं देने के बहाने गए अवर अभियंता ने गुलदस्ते के साथ एक लिफाफा दिया। इससे गुस्साए अधीक्षण अभियंता ने अवर अभियंता को निलंबित कर दिया। इसके अलावा अवैध वसूली की शिकायत पर एक लिपिक व टेक्नीशियन ग्रेड-2 (टीजी-2) को भी निलंबित किया गया है।
यह है पूरा मामला
पांचाल घाट बिजली उपकेंद्र पर तैनात अवर अभियंता जावेद खान ने रिवैंप योजना के तहत लगवाई जाने वाले एरियल बंच कंडक्टर को अन्यत्र स्थान पर लगवा दिया था। इस पर अधीक्षण अभियंता अजय कुमार ने उन्हें फटकारा था।
बंद लिफाफा पड़ा भारी
बताया जा रहा है कि सोमवार को अवर अभियंता जावेद खान नये वर्ष पर अधीक्षण अभियंता अजय कुमार को शुभकामनाएं देने उनके कार्यालय गए। वहां उन्होंने शुभकामनाओं के साथ एक गुलदस्ता दिया और साथ में एक लिफाफा देने का प्रयास किया। उस लिफाफे में रुपये थे। इससे गुस्साए अधीक्षण अभियंता ने अवर अभियंता जावेद खान को निलंबित करते हुए कायमगंज खंड कार्यालय से संबद्ध कर दिया।टीजी-2 और लिपिक भी निलंबित
अधीक्षण अभियंता ने अवैध वसूली की शिकायतों पर ग्रामीण खंड फर्रुखाबाद में तैनात लिपिक सुनील कुमार व कायमगंज में लिपिकीय कार्य देख रहे टीजी-2 अमित कुमार को भी निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में सुनील कुमार कायमगंज व अमित कुमार को ग्रामीण उपखंड फर्रुखाबाद में संबद्ध करने के आदेश दिए गए हैं। अधीक्षण अभियंता अजय कुमार ने बताया कि अवर अभियंता जावेद खान ने कार्यों में अनियमितता के अलावा उन्हें रिश्वत देने का प्रयास किया था।
यह भी पढ़ें: नोटों की गड्डी के साथ खड़े थे दो युवक… कस्टमर से पहले पहुंची पुलिस, शक होने पर ली तलाशी तो करना पड़ा गिरफ्तारयह भी पढ़ें: वाह! भगवान राम के स्वागत में… 13 हजार फीट से ‘बजरंगबली’ बनकर कूदी अनामिका, पूरी दुनिया में हो रही चर्चा
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।