दो एंबुलेंस में गूंजी किलकारी, जच्चा-बच्चा स्वस्थ
जागरण संवाददाता फर्रुखाबाद प्रसव पीड़ा होने पर दो गर्भवती को अलग-अलग एंबुलेंस से चिकित्सालय ल
By JagranEdited By: Updated: Wed, 02 Feb 2022 08:05 PM (IST)
जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : प्रसव पीड़ा होने पर दो गर्भवती को अलग-अलग एंबुलेंस से चिकित्सालय ले जाया जा रहा था। रास्ते में प्रसव पीड़ा तेज हुई तो दोनों महिलाओं को एंबुलेंस में ही प्रसव कराया गया। इसके बाद दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। सभी की हालत ठीक है।
कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के इकलहरा निवासी रहीमा पत्नी सफरुद्दीन को बुधवार को प्रसव पीड़ा हुई। स्वजन ने 108 एंबुलेंस पर काल की। कुछ देर में ईएमटी निखिल कुमार, पायलट रविशंकर के साथ एंबुलेंस लेकर मौके पर पहुंचे। गर्भवती को एंबुलेंस चिकित्सालय ले जाने लगे। तभी गांव रायपुर चिनहटपुर के पास महिला को प्रसव पीड़ा बढ़ गई। जिस पर ईएमटी ने एंबुलेंस में ही रहीमा को प्रसव कराया। इसके बाद जच्चा और बच्चा को कायमगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। उधर 108 एंबुलेंस के ईएमटी प्रदीप कुमार पायलट अनुराग यादव के साथ बीसलपुर तराई निवासी गर्भवती सरमीला पत्नी राजवीर को चिकित्सालय ले जा रहे थे। रास्ते में सरमीला को प्रसव पीड़ा बढ़ने पर ईएमटी ने एंबुलेंस में ही प्रसव कराया। दोनों को बरौन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।