Pulwama Terror Attack: पुलवामा हमले की 5वीं बरसी आज, विभिन्न संगठनों ने बलिदानियों को याद कर दी श्रद्धांजलि
Pulwama Terror Attack वर्ष 2019 में आज के ही दिन पुलवामा में 40 जवान बलिदान हो गए थे। करणी सेना की ओर से आवास विकास कालोनी में लोहिया प्रतिमा के निकट जिलाध्यक्ष मंथन ठाकुर के नेतृत्व में कार्यकर्ता एकत्र हुए और बलिदानियों को नमन किया गया। जिला महासचिव प्रदीप सिंह कुलदीप सिंह रमन अभय सिंह सोनू सिंह वैभव सोमवंशी आदि मौजूद रहे।
साल 2019 में हुआ था अटैक
14 फरवरी 2019 के दिन जब सीआरपीएफ का काफिला जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर अवंतीपोरा में गोरीपोरा के पास पहुंचा तो जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों ने पुलवामा जिले में विस्फोटक से भरी कार ने सीआरपीएफ जवानों की बस से भिड़ाकर निशाना बनाया था।इस कारण जोरदार धमाके में 40 जवान शहीद हो गए थे। धमाका इतना तेज था कि बस के भी चिथड़े उड़ गए। इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी।
यह भी पढ़ें-
Pulwama Terror Attack : 'शहीदों का बलिदान हमेशा याद रखा जाएगा', पुलवामा हमले की 5वीं बरसी पर पीएम मोदी ने दी जवानों को श्रद्धांजलि
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।