Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

UP News: हुक्का बार में पुलिस ने मारा छापा, कई युवकों को उठाया; बोरी में भरकर ले गई सामान

UP News शहर में चल रहे हुक्का बार में रविवार दोपहर पुलिस ने छापा मारकर कई युवकों को हुक्का गुड़गुड़ाते पकड़ा। पुलिस उन्हें पूछताछ के लिए कोतवाली ले आई। कुछ देर बाद पुलिस फिर वहां पहुंची और हुक्का आदि सामान उठा लाई। शहर कोतवाली के मुहल्ला अमेठी कोहना फाटक के निकट काफी दिनों से हुक्का बार संचालित हो रहा था।

By brajesh mishra Edited By: Abhishek Pandey Updated: Mon, 06 May 2024 08:50 AM (IST)
Hero Image
हुक्का बार में पुलिस का छापा, कई युवकों को उठाया

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद। शहर में चल रहे हुक्का बार में रविवार दोपहर पुलिस ने छापा मारकर कई युवकों को हुक्का गुड़गुड़ाते पकड़ा। पुलिस उन्हें पूछताछ के लिए कोतवाली ले आई। कुछ देर बाद पुलिस फिर वहां पहुंची और हुक्का आदि सामान उठा लाई।

शहर कोतवाली के मुहल्ला अमेठी कोहना फाटक के निकट काफी दिनों से हुक्का बार संचालित हो रहा था। वहां भीड़ रहने से कुछ लोग चिंता व्यक्त कर रहे थे। युवकों का जमघट लगने की सूचना पुलिस को दी गई थी।

हुक्का पीते मिले युवक

कोतवाली प्रभारी ने वहां छापा मारा तो कई युवक हुक्का पीते मिल गए। उन्हें कोतवाली लाया गया। कुछ देर बाद घुमना चौकी प्रभारी आशू कुमार को फोर्स के साथ फिर मौके पर भेजा गया। पुलिस वहां से हुक्का व बोरी में अन्य सामान भरकर ले आई।

कोतवाली प्रभारी जयप्रकाश शर्मा ने बताया कि एक अन्य युवक की तलाश में पुलिस गई थी। वहां कई युवक बैठे मिले। पूछताछ की जा रही है। हुक्का बार चलाना वैध है अथवा नहीं इसकी जानकारी कर कार्रवाई की जाएगी। सहायक आयुक्त खाद्य सैयद शाहनवाज हैदर आबिदी ने बताया कि उनके कार्यालय से हुक्का बार का कोई लाइसेंस जारी नहीं है। न ही उन्हें लाइसेंस जारी करने के संबंध में कोई निर्देश प्राप्त हुए हैं।

इसे भी पढ़ें: साइकिल से 26 किमी का सफर तय कर कोतवाली पहुंचे SP, मचा हड़कंप; IPS अधिकारी को देख बाल कटवा रहे सीओ बोले- जय हिंद

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर