तन गई कुर्सियां, कई नेताओं के उतर गए जूते; शिवपाल यादव के आते ही इस बात पर आपस में भिड़े सपाई
सपा प्रत्याशी के चुनाव कार्यालय का शुभारंभ करने आए पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव को चेहरा दिखाने के लिए सपाई आपस में ही भिड़ गए। गालीगलौज व धक्कामुक्की हुई। इस कदर अफरातफरी हुई कि कुर्सियां तन गईं। कई कार्यकर्ताओं के जूते उतर गए। कार्यकर्ताओं को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा। शिवपाल यादव के आने से पहले ही कार्यालय गेट के बाहर सड़क तक सपाई खड़े हो गए।
जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद। सपा प्रत्याशी के चुनाव कार्यालय का शुभारंभ करने आए पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव को चेहरा दिखाने के लिए सपाई आपस में ही भिड़ गए। गालीगलौज व धक्कामुक्की हुई। इस कदर अफरातफरी हुई कि कुर्सियां तन गईं। कई कार्यकर्ताओं के जूते उतर गए। कार्यकर्ताओं को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा।
राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव के आने से पहले ही कार्यालय गेट के बाहर सड़क तक सपाई खड़े हो गए। प्रत्याशी डा. नवल किशोर शाक्य लोगों से बीच में रास्ता छोड़ने की अपील करते रहे। शिवपाल के आते ही सपाइयों में चेहरा दिखाने की होड़ लग गई। इससे धक्कामुक्की होने लगी। साथ चल रहे सुरक्षा कर्मी उन्हें जैसे-तैसे भगवान बुद्ध की प्रतिमा स्थल तक ले गए।
शिवपाल के पहुंचते ही शुरू हुई धक्कामुक्की
वहां पूजा करने के बाद जैसे ही शिवपाल सिंह पीछे मुड़े तो फिर धक्कामुक्की शुरू हो गई। दो युवक आपस में ही गालीगलौज कर भिड़ गए। इस दौरान कई कार्यकर्ताओं के जूते हाल में छूट गए। शिवपाल कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे तो मंच पर इतने कार्यकर्ता चढ़ गए कि फिर धक्कामुक्की शुरू हो गई।इस पर ड्यूटी पर तैनात दारोगा आशू यादव एक अन्य सब इंस्पेक्टर व फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और कार्यकर्ताओं को समझाकर नीचे उतारा। इसी बीच कुर्सी पर बैठने को लेकर फिर विवाद हुआ। कई कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे पर कुर्सियां तान दीं।
शोरशराबा और अफरातफरी के बीच शिवपाल सिंह यादव ने संक्षिप्त संबोधन दिया और पुलिस लाइन स्थित हेलीपैड के लिए रवाना हो गए।
सपा जिलाध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव ने बताया कि युवा कार्यकर्ताओं में जोश है। यह जोश मतदान तक बना रहे तो प्रत्याशी को इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि वह कार्यालय से कुछ देर पहले ही मोहम्मदाबाद की सभा के लिए रवाना हो गए थे।इसे भी पढ़ें: राजनाथ से लेकर डिंपल तक... यूपी की इन लोकसभा सीटों पर मौजूदा विधायक और सांसदों की साख लगी दांव पर
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।