Move to Jagran APP

Neem Karoli Baba पर वेब सीरीज बनाने के लिए फर्रुखाबाद में टीम ने डेरा डाला, बनेंगे 100 एपिसोड

Neem Karoli Baba के जीवन पर वेब सीरीज बनेगी। इसके लिए मुंबई की टीम ने फर्रुखाबाद में डेरा जमा दिया है। वेब सीरीज के डायरेक्टर ने बताया कि करीब 100 एपिसोड बनेंगे। बाबा जी जहां-जहां गए वहां टीम जाएगी और शूटिंग करेगी।

By adarsh mishraEdited By: MOHAMMAD AQIB KHANUpdated: Wed, 14 Dec 2022 07:34 PM (IST)
Hero Image
Neem Karoli Baba के जीवन पर बनेगी वेब सीरीज, फर्रुखाबाद में टीम ने डाला डेरा : जागरण
फर्रुखाबाद, जागरण संवाददाता: बाबा नीबकरोरी लक्ष्मणदास जी महाराज के जीवन पर वेब सीरीज बनेगी। इसके लिए मुंबई की टीम ने यहां आकर डेरा जमा दिया है। वेब सीरीज के डायरेक्टर ने बताया कि करीब 100 एपिसोड बनेंगे। बाबा जी जहां-जहां गए वहां टीम जाएगी और शूटिंग करेगी।

मुंबई निवासी डायरेक्टर पार्थ सरकार व असिस्टेंट डायरेक्टर लक्ष्मी कारिंडे टीम के साथ बाबा नीबकरोरी धाम पहुंचे। पार्थ सरकार ने बताया कि वह फिल्म निर्माता बीआर चोपड़ा के साथ कई फिल्मों व वेब सीरीज में काम कर चुके हैं।

बाबा जी के जीवन से प्रभावित होकर उन्होंने वेब सीरीज बनाने का निर्णय लिया है। पांच एपिसोड बन चुके हैं। वह हर उस जगह जाएंगे जहां बाबाजी से जुड़ी स्मृतियां हैं।

वह वेब सीरीज में उन लोगों का फिल्मांकन करेंगे जो प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से बाबाजी से जुड़े रहे। उन्हें सीधे वेब सीरीज से जोड़ा जाएगा। वह करीब 10 दिन तक यहां रुकेंगे।

देश के अलग-अलग शहरों में बनवाए 108 हनुमान मंदिर

बाबा नीम करौरी महाराज ने अपने जीवन में 108 हनुमान मंदिर देश के अलग-अलग शहरों में बनवाए, इनमें लखनऊ में गोमती किनारे हनुमान सेतु मंदिर भी शामिल है। बाबा ने दो आश्रम भी बनवाए। पहला आश्रम कैंची (नैनीताल) और दूसरा वृंदावन (मथुरा) में। वृंदावन आश्रम की स्थापना वर्ष 1967 में हुई थी। 11 सितंबर 1973 को बाबा ने वृंदावन स्थित आश्रम में महासमाधि ली।

फर्रुखाबाद के गांव नीम करौरी में हुए हनुमानजी के दर्शन

बाबा नीम करौरी महाराज का मूल नाम पंडित लक्ष्मीनारायण शर्मा है। कहा जाता है कि जब पंडित लक्ष्मीनारायण शर्मा फर्रुखाबाद के गांव नीम करौरी में साधना में रत थे, तब उन्हें हनुमानजी के साक्षात दर्शन हुए। तब से बाबा का नाम नीम करौरी महाराज पड़ गया और आज भी उन्हें नीम करौरी बाबा के नाम से ही जाना जाता है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।