नगर पालिका में पारित न होने पर बजट को शासन से मिला अनुमोदन
नगर पालिका बोर्ड की लगातार तीन बैठकों में सभासदों के विरोध
By JagranEdited By: Updated: Mon, 22 Aug 2022 06:57 PM (IST)
नगर पालिका में पारित न होने पर बजट को शासन से मिला अनुमोदन
संवाद सहयोगी, कायमगंज : नगर पालिका बोर्ड की लगातार तीन बैठकों में सभासदों के विरोध के चलते बजट पारित न हो पाने से वित्तीय संकट की स्थिति हो गई। इस स्थिति से शासन को अवगत कराए जाने पर नगर विकास सचिवालय से 26.51 करोड़ के बजट प्रस्तावों के क्रियान्वयन के निर्देश प्राप्त हो गए हैं। नगर पालिका में 16 जुलाई, 23 जुलाई व 30 जुलाई 2022 को हुई बोर्ड की बैठकों में अधिशासी अधिकारी द्वारा हर बार 26,51,45000 रुपयों का बजट प्रस्तुत किया गया। हर बैठक में अधिकांश सभासदों ने बजट सहित अन्य सभी प्रस्ताव यह कहकर अस्वीकृत कर दिए कि जब तक पिछले आय व्यय का विस्तृत ब्योरा उन्हें नहीं मिल जाता। तब तक वह किसी प्रस्ताव पर सहमति नहीं देगें। लगातार तीन बैठकों में बजट प्रस्ताव पारित न होने पर भाजपा से अध्यक्ष चुने गए सुनील चक ने नियमानुसार अधिशासी अधिकारी धनुषधारी सिंह के माध्यम से शासन को अवगत कराया। नगर विकास सचिवालय की निदेशक नेहा शर्मा की ओर से नगर पालिका में आदेश प्राप्त हो गया है। जिसमें सभी बजट प्रस्तावों के क्रियान्वयन के लिए निर्धारित शर्तों व प्रतिबंधों के साथ अनुमति प्रदान कर दी है। प्रतिबंध यह होंगे कि प्रस्तावित मदों में वेतन भत्तों के व्यय, विकास कार्य, सफाई, पेयजल, प्रकाश व कराधान मदों में अपरिहार्य व मासिक समानुपातिक धनराशि की सीमा तक ही व्यय किए जाएं। मासिक आय-व्यय का संतुलन बनाए रखा जाए। किसी भी मद में व्यवस्थित धनराशि के सापेक्ष प्रत्येक माह में 1/12 अंश से अधिक व्यय किसी भी दशा में न किया जाए।आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।