Farrukhabad News: तेज रफ्तार बाइकें खड़ी ट्राली में घुसीं, 3 की मौत; न किसी ने लगाए थे हेलमेट- न ट्राली में लगा था रिफ्लेक्टर
फर्रुखाबाद में एक दर्दनाक हादसे में तीन बाइक सवारों की मौत हो गई। तेज रफ्तार दो बाइक सड़क पर खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली में जा घुसीं। हादसा इतना भयानक था कि दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीसरे ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। हादसे का कारण ट्रैक्टर-ट्रॉली में रिफ्लेक्टर नहीं होना और बाइक सवारों द्वारा हेलमेट नहीं पहनना बताया जा रहा है।
संवाद सहयोगी, जागरण. कायमगंज (फर्रुखाबाद)। रात में तेज रफ्तार दो बाइक सड़क पर खड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली में जा घुसीं। इससे दोनों बाइकों पर सवार तीनों की युवकों की मौत हो गई। इसमें दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, दूसरी बाइक पर सवार युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
सड़क पर खड़ी ट्रैक्टर ट्राली में रिफ्लेक्टर नहीं लगा था, यही कारण रहा कि तेज रफ्तार बाइक सवार युवक सामने से आ रहे वाहनों की लाइट की चकाचौंध में उसे नहीं देख पाए। कोई भी बाइक सवार युवक हेलमेट नहीं लगाए थे। यदि लगाए होते तो शायद उनकी जान बच जाती। हादसे के बाद स्वजन में चीख-पुकार मच गई।
गुरुवार रात फर्रुखाबाद-कायमगंज मार्ग पर गांव धमगंवा के पास पहिये का टायर फटने के कारण एक ट्रैक्टर ट्राली सड़क पर ही खड़ी थी। करीब 11.25 बजे फर्रुखाबाद की ओर से गांव के ही मित्र 22 वर्षीय अमित शाक्य को लेकर आ रहे पपड़ी खुर्द निवासी 24 वर्षीय अंकित यादव की बाइक उसमें जा घुसी। उसी दौरान पीछे से शमसाबाद क्षेत्र के गांव अरियारा निवासी 20 वर्षीय हितेष राजपूत की भी बाइक ट्रैक्टर ट्राली में जा टकराई।
इसी ट्राली से हुआ है हादसा।- जागरण
इसे भी पढ़ें-PCS (प्री) के लिए 10 किलोमीटर की सीमा के पार भी बनेंगे केंद्र, छात्रों को मिलेगी थोड़ी सहूलियत
इससे तीनों युवक गंभीर रूप से घायल होकर छटपटाने लगे। करीब 12 बजे वहां पहुंचे फैजबाग चौकी प्रभारी जितेंद्र सिंह ने गंभीर रूप से घायल तीनों युवकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कायमगंज भेजा। वहां डा. अमित कुमार ने अंकित यादव और अमित शाक्य को मृत घोषित कर दिया।गंभीर रूप से घायल हितेष राजपूत को डा. राममनोहर लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। स्वजन उसे लेकर डा. राममनोहर लोहिया अस्पताल लेकर आए, तब तक उसने भी दम तोड़ दिया। उसके बाद स्वजन में चीख-पुकार मच गई।
अंकित यादव के पिता सुरेंद्र सिंह यादव ने बताया कि अमित शाक्य को दिल्ली जाना था। कालिंदी एक्सप्रेस पकड़ने के लिए 8.30 बजे दोनों लोग बाइक से फर्रुखाबाद जाने के लिए निकले। ट्रेन के देर से आने के कारण यह लोग रात में लौट रहे थे और हादसे का शिकार हो गए।बताया जा रहा है कि खटारा ट्रैक्टर ट्राली में गोबर की खाद भरी हुई थी। उसमें रिफ्लेक्टर भी नहीं लगे थे। सामने से आ रहे वाहनों की हेडलाइट की रोशनी में वह नजर नहीं आई। हादसे में मौत का शिकार हुए तीनों युवक हेलमेट भी नहीं लगाए थे। हेलमेट लगाए होते तो शायद जान बच जाती।
रोते-बिलखते अंकित के परिजन। जागरण
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।