Train Accident: फर्रुखाबाद में हादसे का शिकार होने से बची फर्रुखाबाद-अनवरगंज एक्सप्रेस, टूटी पटरी से गुजरी
Farrukhabad-Anwarganj Express Escaped from Mishap फर्रुखाबाद से अनवरगंज जाने वाली 04134 एक्सप्रेस सिंघीरामपुर शुक्रवार सुबह करीब 10.30 बजे स्टेशन से गुजरी थी। गुमटी संख्या 128 सी से खुदागंज रेलवे स्टेशन से पहले कतरौली पट्टी गांव के सामने रेलवे ट्रैक की मरम्मत के कारण काशन दिया गया था।
By Dharmendra PandeyEdited By: Updated: Fri, 28 Oct 2022 03:10 PM (IST)
फर्रुखाबाद, जेएनएन। Farrukhabad-Anwarganj Express Escaped from Mishap:कानपुर से फर्रुखाबाद के बीच में संचालित होने वाली ट्रेन शुक्रवार को हादसे का शिकार होने से बच गई। फर्रुखाबाद-अनवरगंज एक्सप्रेस (Farrukhabad-Anwarganj Express) आज टूटी पटरी से गुजर गई, लेकिन ट्रेन की गति धीमी होने के कारण इंजन गुजरने के बाद पहली बोगी गुजरते वक्त करीब तीन फिट का टुकड़ा हुआ था।
फर्रुखाबाद में रेलवे ट्रैक पर मरम्मत का काम चल रहा है, सभी ट्रेन काशन में चलाई जा रही हैं। इसी दौरान अनवरगंज एक्सप्रेस के आज गुजरते समय रेलवे लाइन का करीब तीन फिट का टुकड़ा टूट गया। इससे फर्रुखाबाद-अनवरगंज एक्सप्रेस हादसे का शिकार होते-होते बची।
ट्रैक पर हो रही मरम्मत के कारण ट्रेन काशन के कारण धीमी गति से गुजर रही थी, नहीं तो पूरी ट्रेन पलट सकती थी। आज यहां पर बड़ा ट्रेन हादसा बच गया। इस घटना की जानकारी मिलते ही सभी यात्रियों में खलबली मच गई।
पटरी का करीब तीन फिट का टुकड़ा टूट गया
फर्रुखाबाद से अनवरगंज जाने वाली 04134 एक्सप्रेस सिंघीरामपुर शुक्रवार सुबह करीब 10.30 बजे स्टेशन से गुजरी थी। गुमटी संख्या 128 सी से खुदागंज रेलवे स्टेशन से पहले कतरौली पट्टी गांव के सामने रेलवे ट्रैक की मरम्मत के कारण काशन दिया गया था। इस कारण ट्रेन धीमी गति से थी। इंजन गुजरने के बाद पहला कोच गुजर रहा था कि पटरी का करीब तीन फिट का टुकड़ा टूट गया। तेज झटके के साथ कोच का अगला पहिया जमीन पर आ गया। झटका लगते ही लोको पायलेट ने ट्रेन रोक दी।
इस हादसे के बाद रेलवे लाइन पर काम कर रहे मजदूर भाग खड़े हुए। ट्रेन पलटने की अफवाह के कारण उसमें सवार यात्री भी नीचे उतर कर भागे। घटना की सूचना रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों को भेजी गई है। जानकारी पर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। वहां पर ट्रेन काफी देर तक खड़ी रही, जिससे यात्री काफी परेशान रहे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।