फर्रुखाबाद में कोहरे का कहर: खड़े डंपर में घुसी रोडवेज बस, युवती की मौत; 18 घायल
फर्रुखाबाद में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवती की मौत हो गई और 18 अन्य घायल हो गए। दिल्ली से हरदोई जा रही रोडवेज बस इटावा-बरेली हाईवे पर खड़े एक डंपर से टकरा गई। हादसे में बस में सवार एक 20 वर्षीय युवती की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 18 अन्य यात्री घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद। जनपद हरदोई के सदर कोतवाली क्षेत्र के हरिपुरवा निवासी सरमीम परिवार के साथ दिल्ली में सिलाई का काम करते हैं। सरमीम के पिता याशमीन की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। इस कारण वह परिवार के साथ रोडवेज बस से दिल्ली से हरदोई जा रहे थे।
शुक्रवार तड़के करीब चार बजे जब बस राजेपुर क्षेत्र में इटावा बरेली हाईवे पर गांव जैनापुर पहुंची तो वह सड़क पर खड़े डंपर में घुस गई। हादसे में सरमीम की 20 वर्षीय बेटी सहाना की मौत हो गई। सरमीम, उनकी पत्नी नूर जहां, पुत्र कलीम, अलीम, फहीम, शमीम के अलावा रिश्तेदार पांच वर्षीय रोजी, दो वर्षीय हसनैन, बहन शबनम व उसका पुत्री आफरीन, आशकीन, नूरी, रूबी, पुत्र जीशान, चचेरी बहन रुक्सार व उसकी पुत्री जायसा व उनके अन्य रिश्तेदार शहनूर निवासी अटवा कटैया, टड़ियावा हरदोई गंभीर रूप से घायल हो गए।
रोते-बिलखते परिजन। जागरण
इसे भी पढ़ें- तेज रफ्तार बाइकें खड़ी ट्राली में घुसीं, 3 की मौत; न किसी ने लगाए थे हेलमेट- न ट्राली में लगा था रिफ्लेक्टर
इसे भी पढ़ें- तेज रफ्तार बाइकें खड़ी ट्राली में घुसीं, 3 की मौत; न किसी ने लगाए थे हेलमेट- न ट्राली में लगा था रिफ्लेक्टर
घायलों को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। गंभीर रूप से घायल शहनूर व नूरी को आयुर्विज्ञान संस्थान सैफई के लिए रेफर कर दिया गया। इस घटना कुछ ही देर बाद पीछे से कार भी जा घुसी।हादसे के बाद बस से गिरी बोरी। जागरण
सूखा पेड़ गिरने से स्कूल बस क्षतिग्रस्त बच्चों को उतारकर वापस जा रही स्कूल बस के ऊपर सूखा पेड़ गिर पड़ा। इसके चलते जाम लग गया। एंबुलेंस भी जाम में फंस गईं। गनीमत रही कि बस में बच्चे नहीं थे। इससे बड़ा हादसा होने से टल गया। पुलिस ने पेड़ को कटवाकर करीब डेढ़ घंटे बाद जाम खुलवाया। लगभग दो घंटे बाद जाम खुल सका।कायमगंज के एक विद्यालय की बस गुरुवार शाम को छात्रों को उतार कर वापस फैजबाग की तरफ जा रही थी। थाने के निकट खड़ा सूखा पेड़ अचानक टूटकर बस की छत पर गिर पड़ा। इससे बस के शीशे क्षतिग्रस्त हो गए। बस में बच्चे नहीं थे। बस के ऊपर पेड़ गिर जाने से फैजबाग ढाई घाट मार्ग पर दोनों तरफ वाहनों की लाइन लग गई। पुलिस ने पेड़ को कटवाया और इसके बाद जाम खुलवाने का प्रयास किया। थाने के निकट बस पर पेड़ गिरने से क्षतिग्रस्त शीशे। जागरण
थाना चौराहे पर जाम से दो एंबुलेंस भी फंसी रहीं। गंगा स्नान करने जा रहे लोग भी जाम में फंसकर परेशान हो गए। अतिक्रमण होने से जाम खुलवाने में दिक्कत हुई। पुलिस ने सभी ठेली व अतिक्रमण को हटवाकर लगभग दो घंटे में जाम खुलवा पाया। थाना प्रभारी तरुण सिंह भदौरिया ने बताया कि पेड़ गिरने से बस क्षतिग्रस्त हुई है। कोई अनहोनी नहीं हुई है। पेड़ को कटवा दिया गया है। सूखा पेड़ काफी समय से खड़ा था। जाम को भी खुलवा दिया गया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।सूखा पेड़ गिरने से स्कूल बस क्षतिग्रस्त बच्चों को उतारकर वापस जा रही स्कूल बस के ऊपर सूखा पेड़ गिर पड़ा। इसके चलते जाम लग गया। एंबुलेंस भी जाम में फंस गईं। गनीमत रही कि बस में बच्चे नहीं थे। इससे बड़ा हादसा होने से टल गया। पुलिस ने पेड़ को कटवाकर करीब डेढ़ घंटे बाद जाम खुलवाया। लगभग दो घंटे बाद जाम खुल सका।कायमगंज के एक विद्यालय की बस गुरुवार शाम को छात्रों को उतार कर वापस फैजबाग की तरफ जा रही थी। थाने के निकट खड़ा सूखा पेड़ अचानक टूटकर बस की छत पर गिर पड़ा। इससे बस के शीशे क्षतिग्रस्त हो गए। बस में बच्चे नहीं थे। बस के ऊपर पेड़ गिर जाने से फैजबाग ढाई घाट मार्ग पर दोनों तरफ वाहनों की लाइन लग गई। पुलिस ने पेड़ को कटवाया और इसके बाद जाम खुलवाने का प्रयास किया। थाने के निकट बस पर पेड़ गिरने से क्षतिग्रस्त शीशे। जागरण
थाना चौराहे पर जाम से दो एंबुलेंस भी फंसी रहीं। गंगा स्नान करने जा रहे लोग भी जाम में फंसकर परेशान हो गए। अतिक्रमण होने से जाम खुलवाने में दिक्कत हुई। पुलिस ने सभी ठेली व अतिक्रमण को हटवाकर लगभग दो घंटे में जाम खुलवा पाया। थाना प्रभारी तरुण सिंह भदौरिया ने बताया कि पेड़ गिरने से बस क्षतिग्रस्त हुई है। कोई अनहोनी नहीं हुई है। पेड़ को कटवा दिया गया है। सूखा पेड़ काफी समय से खड़ा था। जाम को भी खुलवा दिया गया।