Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

कोरोना के कहर से उबरी छपरा-मथुरा एक्सप्रेस 28 से फिर चलेगी

जागरण संवाददाता फर्रुखाबाद कोरोना के चलते बंद हुई छपरा-मथुरा सुपर फास्ट एक्सप्रेस ट्रेन

By JagranEdited By: Updated: Tue, 22 Dec 2020 07:53 PM (IST)
Hero Image
कोरोना के कहर से उबरी छपरा-मथुरा एक्सप्रेस 28 से फिर चलेगी

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : कोरोना के चलते बंद हुई छपरा-मथुरा सुपर फास्ट एक्सप्रेस ट्रेन 28 दिसंबर से फिर चलेगी। इससे यात्रियों को राहत मिलेगी। यह ट्रेन सप्ताह में तीन दिन चलती है। आदेश मिलते ही स्थानीय अधिकारियों ने रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के आने-जाने की तैयारियां शुरू कर दीं।

मुख्य मंडल वाणिज्य निरीक्षक अवध बिहारी ने बताया कि छपरा-मथुरा एक्सप्रेस ट्रेन को फिलहाल अतिरिक्त स्पेशल गाड़ी बनाकर 28 दिसंबर से चलाया जाएगा। छपरा से सुबह 5.20 बजे चलकर यह ट्रेन इसी दिन शाम को 5.12 बजे फतेहगढ़ स्टेशन पहुंचेगी। 5.13 बजे यहां से चलकर 5.32 बजे फर्रुखाबाद स्टेशन पर आएगी। 5.37 बजे यहां से रवाना होकर 5.59 बजे कायमगंज रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। 6.01 बजे कायमगंज से मथुरा रवाना होगी। मथुरा से वापस रात में 11.50 बजे चलकर 29 दिसंबर को 2.34 बजे कायमगंज पहुंचेगी। कायमगंज से 2.37 बजे रवाना होकर सुबह 3.10 बजे फर्रुखाबाद आएगी। 3.15 बजे यहां से रवाना होकर 3.30 बजे फतेहगढ़ स्टेशन पहुंचेगी। 3.31 बजे फतेहगढ़ से छपरा के लिए रवाना हो जाएगी। ट्रेन में कोविड नियमों का पालन पूरी तरह से होगा।

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर