UPPCL: यूपी के इस जिले में बिजली विभाग की बड़ी कार्रवाई, 16 लोगों के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा; चेकिंग अभियान जारी
UP Electricity उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में अधिक लाइनलास के चलते बिजली अधिकारियों ने शहर व ग्रामीण क्षेत्र में चेकिंग अभियान शुरू करा दिया है। इस दौरान दोनों क्षेत्रों में 16 लोगों के यहां बिजली चोरी होते पाई गई। सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। ग्रामीण क्षेत्र में अवर अभियंता जावेद अहमद ने गांव टिलियन ताजपुर में चेकिंग की।
ओवरलोडिंग से केबल में लगी आग, ट्रांसफार्मर बचा
संवाद सहयोगी, कायमगंज। भीषण गर्मी में बिजली पर बढ़ते लोड के कारण होने वाले फाल्ट व गरम हो रहे ट्रांसफार्मर विद्युत कर्मियों के लिए आफत बने हुए हैं। शुक्रवार रात नगर क्षेत्र के एक ट्रांसफार्मर के नीचे केबल में आग लग गई।
रात्रिकालीन ड्यूटी के कर्मचारियों ने मशक्कत कर आग पर काबू पाकर ट्रांसफार्मर को बचा लिया। एक ओर भीषण गर्मी मे तपते खंभों तथा बिजली की मांग व खपत बढ़ने से होने वाली ओवरलोडिंग से हो रहे फाल्ट को रात व दिन की ड्यूटी के लाइनमैन दुरुस्त करने में जुटे तो रहते हैं, लेकिन इन संविदा कर्मियों की समस्याएं भी जटिल हैं। शुक्रवार रात नगर के मुहल्ला पाठक न्यू कालोनी में सूर्या नर्सिग होम के पीछे स्थित 400 केवीए के ट्रांसफार्मर के ऊपर हुए फाल्ट के छिटकी चिंगारियां ट्रांसफार्मर के नीचे गिरीं।
ट्रांसफार्मर के नीचे कूड़ा कचरा मिट्टी आदि जमा रहती ही है। जिस पर ट्रांसफार्मर का तेल टपकता रहने से वह ज्वलनशील हो जाता है। चिंगारी गिरते ही वहां आग लग गई। जिससे केबल जलने लगी। सूचना मिलते ही लाइनमैन हासिम, राजू व पप्पू पहुंच गए।उन्होंने मिट्टी डाल कर आग पर काबू पाने की कोशिश की। सफल न होने पर बिजली आपूर्ति बंद कराकर व पड़ोस के घर से बाल्टियों से पानी लेकर आग पर काबू पा लिया। जिससे ट्रांसफार्मर को क्षति नहीं हो सकी। कुछ ही देर में बिजली आपूर्ति शुरू करा दी गई।
इसे भी पढ़ें: UP Exit Poll Result 2024: यूपी में सपा-कांग्रेस को होगा फायदा या भाजपा रचेगी नया इतिहास? पढ़ें एग्जिट पोल के नतीजें
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।