Move to Jagran APP

यूपी में बनने वाले हैं 11 पुल, खत्म हुआ वर्षों का इंतजार; ढाई सौ गांवों को होगा फायदा

फतेहपुर जिले में 11 छोटे पुलों और भगलापुर से मरवाही डेरा मार्ग के निर्माण को सरकार ने स्वीकृति दी है। इसके लिए 21.73 करोड़ रुपये की पूंजी आवंटित की गई है। इन पुलों से ढाई सौ गांवों को आवागमन की सुविधा मिलेगी और तीन लाख लोग लाभान्वित होंगे। खागा बिंदकी और अयाह-शाह विधानसभा क्षेत्रों में पुलों का निर्माण होगा ।

By Vinod mishra Edited By: Aysha Sheikh Updated: Tue, 12 Nov 2024 04:51 PM (IST)
Hero Image
यूपी में बनने वाले हैं 11 पुल - जागरण ग्राफिक्स।
जागरण संवाददाता, फतेहपुर। ससुर खदेरी नदी, पांडु व रिंद नदी जिले में गंगा व यमुना की सहायक नदियां हैं, यूं तो खेती-किसानी के लिए यह नदियां वरदान है, लेकिन आवागमन के लिहाज से यह नदियां व कुछ नाले ढाई सौ गांवों के लिए परेशानी भी थे। क्योंकि इन नदियों व नालों में पानी होने पर आवागमन की भारी दिक्कत होती है।

सामान्य दिनों में जरूर सूखने के कारण लोग इनसे निकलते है लेकिन वर्षा के दिनों में आफत होती है। अब सरकार ने बड़ी सौगात दी है, जिले में 11 छोटे पुलों व भगलापुर से मरवाही डेरा मार्ग के निर्माण को स्वीकृत देते हुए इनके निर्माण के लिए 21.73 करोड़ की पूंजी आवंटित की है। जिसे जानकार लाभ से जुड़ने वाली तीन लाख की आबादी खुशी से उछल पड़ी है।

ढाई सौ गांवों को होगा फायदा

खागा, बिंदकी, और अयाह-शाह विधानसभा में कुल तीन-तीन पुल व जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र में दो पुल व एक मार्ग स्वीकृत किए गए हैं। इन पुलों से ढाई सौ गांवों को आवागमन की सुविधा प्रत्यक्ष रूप से मिली है जबकि लाखों राहगीर अप्रत्यक्ष रुप से इन पुलों का लाभ पाएंगे।

अयाह शाह विधानसभा में रम्मा का डेरा संपर्क मार्ग के किलोमीटर एक में पांच गुणा दो मीटर स्पान का लघु सेतु, बदलेवा का डेरा से भटकना का डेरा के मध्य भी इसी नाप का पुल बनेगा। इसी विधानसभा में बहराइच बांदा-मार्ग का बहुआ चिल्ला घाट मार्ग क्षतिग्रस्त पुल भी बनाया जाएगा।

खागा विधानसभा क्षेत्र में गढ़ाकोट मार्ग से गिरधरपुर के मध्य लघु सेतु पहुंच मार्ग व सुरक्षात्मक कार्य होंगे, रघुराजपुर रारी-नंदनपुर चचीड़ा के मध्य ससुर खदेरी नदी पर पहोरा किशुनपुर के बीच में यमुना सहायक नाले पर पुल बनेगा।

जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र में भगलापुर से मरवाहीडेरा संपर्क मार्ग, मकरंदपुर धाना रिठवां मार्ग के किलोमीटर पांच पर, गूढ़ेश्वरधाम से गौरी ग्राम में सठिगंवा चांदपुर लहुरीमऊ मार्ग पर लघु पुल बनेगा। बिंदकी विधानसभा क्षेत्र के गोपालगंज दलाखेड़ा उमरौली से लहंगी संपर्कमार्ग के किलोमीटर एक पर बाक्स कलवर्ट का निर्माण होगा।

ग्राम लालपुर से ममनापुर से जाने वाली सड़कमें पुल का कार्य होगा। वहीं रावतपुर से निंबुआ घाट पर लघु पुल का निर्माण कराया जाएगा। उरोक्त 12 पुलों से ढाई सौ गांव व वहां बसने वाली तीन लाख की आबादी लाभान्वित होगी।

छोटे पुलों के निर्माण के लिए धनराशि स्वीकृत हुई है धनराशि का आवंटन प्राप्त होते ही कार्यदायी संस्था का चयन कर नियमानुसार काम शुरू कराया जाएगा। पवन कुमार मीना सीडीओ

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।