Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Transfer: यूपी के इस जिले में तैनात 32 दारोगाओं का एक साथ तबादला, जल्द कार्यमुक्त करने की कवायद जारी; यहां होगा ट्रांसफर

UP Police Transfer News Today यूपी के इस जिले के एडीजी भानु भास्कर ने जिले के विभिन्न पुलिस शाखा थाना न्यायालय सुरक्षा मानीटरिंग सेल आईजीआरएस व चौकियों में बीते छह वर्ष से तैनात 32 दारोगाओं को चित्रकूट धाम परिक्षेत्र के इस जिले स्थानांतरित किया है। उन्होंने एसपी उदयशंकर सिंह को इन दारोगाओं को जिले से जल्द कार्यमुक्त करने के आदेश दिए हैं।

By Yogendra kumar patel Edited By: Riya Pandey Updated: Wed, 12 Jun 2024 03:34 PM (IST)
Hero Image
यूपी के इस जिले में एक साथ 32 दारोगाओं का तबादला

जागरण संवाददाता, फतेहपुर। UP Police Transfer: प्रयागराज परिक्षेत्र के एडीजी भानु भास्कर ने जिले के विभिन्न पुलिस शाखा, थाना, न्यायालय सुरक्षा, मानीटरिंग सेल, आईजीआरएस व चौकियों में बीते छह वर्ष से तैनात 32 दारोगाओं को चित्रकूट धाम परिक्षेत्र के बांदा जिले स्थानांतरित किया है। उन्होंने एसपी उदयशंकर सिंह को इन दारोगाओं को जिले से जल्द कार्यमुक्त करने के आदेश दिए हैं।

स्थानांतरण की जद में आए उपनिरीक्षकों में रामकृष्ण तिवारी, रमाशंकर, इंद्रकुमार तिवारी, ललित कुमार तिवारी, संतोष कुमार मिश्रा, संतोष कुमार सिंह, लायक सिंह, मोहम्मद इबरार, धीरेंद्र कुमार सिंह, सुभाष चंद्र त्रिपाठी, रामदिनेश द्विवेदी, माताफल मिश्रा, अजय कुमार पांडेय, लालबाबू आदिवासी, बाल मुकुंद शुक्ला, मनोज कुमार, हीरामणि, रामदेव पटेल, रमेशकांत त्रिपाठी, छविनाथ मिश्रा, सुरेश कुमार सरोज, अरविंद कुमार पांडेय, संतोष कुमार सेन, राजबहादुर, कल्पनाथ शुक्ला, शमीम अहमद सिद्दीकी, गुलाबचंद्र सिंह, स्वतंत्र देव मिश्र, विजयशंकर पांडेय, शिवसागर मिश्र, मनोज कुमार यादव, चितांमणि यादव हैं। एसपी ने बताया कि जिले में छह वर्ष का कार्यकाल पूरा करने वाले इन 32 दारोगाओं को जल्द कार्यमुक्त करने की प्रक्रिया की जा रही है।

यह भी पढ़ें- बाजार में लगातार तेजी ने बिगाड़ा सरकारी गेहूं खरीद का खेल, इस साल भी टारगेट पूरा करना बना संकट; बढ़ सकता है समय