जल संचयन का माडल बनेंगे 35 बड़े तालाब
जागरण संवाददाता फतेहपुर शासन ने जल संचयन के प्रति संजीदगी बरतनी शुरू कर दी है। जनपद के
By JagranEdited By: Updated: Sat, 20 Nov 2021 07:24 PM (IST)
जागरण संवाददाता, फतेहपुर : शासन ने जल संचयन के प्रति संजीदगी बरतनी शुरू कर दी है। जनपद के 35 ऐसे बड़े तालाबों को माडल बनाने की तैयारी की गई है, जो दो हेक्टेयर क्षेत्रफल से अधिक है। डार्क जोन के इन तालाबों के जीर्णोद्धार का प्रस्ताव लघु सिचाई विभाग ने तैयार किया है। पानी का ठहराव रहे और भू-गर्भ जलस्तर में सुधार हो इसके लिए तालाबों में 14.50 करोड़ की धनराशि खर्च की जाएगी। भूजल संरक्षण मिशन योजना के तहत चयनित डार्क जोन के विकास खंडों में जल संचयन की कार्ययोजना में नदी, नालों में चेकडैम व तालाबों के जीर्णोद्धार के कार्य को शामिल किया गया है।
जीर्णोद्धार लिए विकास खंड में प्रस्तावित किए गए ये तालाब ऐरायां : अमांव गांव का नया तालाब, बरकतपुर का बिजराबग्घी तालाब, बरवतपुर का जगतपाल का तालाब, जगजीवनपुर का अहाटी का तालाब। बहुआ : ग्राम बावन को बड़ा तालाब, सिमौर का गुलामी तालाब, सुकेती का सुत्तल तालाब, गाजीपुर का कर्बला तालाब , शाखा का झनझन तालाब, शाह का जियारन तालाब, घनसिंहपुर का अमिलिहा तालाब, बहुआ देहात का चौकढ़ी तालाब , सामियाना का मन्नी तालाब।
हसवां : ग्राम रामपुर थरियांव का गबिया व डेलारा दो तालाब, सखियांव का कायर तालाब, फतेहपुर मटिहा का टीका तालाब, रमवां पंथुवा का कुटी का तालाब, खेसहन का नहरिया व गिद्धा तालाब, रमवा पंथुवा का कुटी तालाब, हसवां का बड़ा तालाब। तेलियानी : ग्राम सहिली का बड़ा व घुइयन का तालाब, दमापुर का टना तालाब, कोराई का बनियन तालाब, ओझीखरगसेनपुर का भीढ़ और सरकारी गबिया का तालाब।
भिटौरा : ग्राम पंचायत हसनपुर का फुलनहा प्रथम तालाब, भलेवा का रजाशेष बाबा का तालाब, मकनपुर का अलौला प्रथम व द्वितीय तालाब। धाता : ग्राम उकाथू का गुरबंधन तालाब, आलमपुर गेरिया का अगहा तालाब। मलवा : ग्राम सिकरोढ़ी का पाथामाई तालाब, रारीखुर्द का खंभा तालाब। भू-गर्भ के जलस्तर को बढ़ाने के लिए डार्क जोन के विकास खंडों में जल संचयन की कार्ययोजना बनाई गई है। रेन वाटर रूफ हार्वेस्टिंग योजना, चेक डैम, तालाबों के जीर्णोद्धार की कार्ययोजना शासन को भेज दी गई है, धनराशि मिलते ही काम शुरू करा दिया जाएगा। एबी सिंह, सहायक अभियंता लघु सिचाई
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।