दुल्हन के फेरों से पहले दो भाइयों के साथ हुआ कुछ ऐसा- एकदम से गायब हो गई सभी की मुस्कान, एक भाई सेना में कार्यरत
दुल्हन का भाई 23 वर्षीय दीपक व चचेरा भाई 24 वर्षीय संदीप सिंह बाइक से पेट्रोल पंप से डीजल लेने के लिए निकले। सड़क पर पानी भरा होने कारण बाइक अनियंत्रित होकर हाईटेंशन लाइन के खंभे से टकरा गई। दोनों बाइक सवार टूटे तार से पानी में उतरे करंट की चपेट में आने से दोनों की तड़पकर मौत हो गई।
जागरण संवाददाता, फतेहपुर। गांव में बहन की शादी की खुशियों में हर कोई सराबोर था, तभी जेनरेटर के लिए डीजल लेने निकले दो चचेरे भाइयों की बाइक सड़क पर भरे पानी के चलते अनियंत्रित होकर हाईटेंशन लाइन के खंबे से टकरा गई और दोनों जलभराव में गिर गए। टक्कर लगने से एचटी लाइन टूटकर पानी में गिर गई। पानी में करंट दौड़ने से दोनों की तड़पकर मौत हो गई।
घटना के समय गांव में द्वारचार चल रहा था, जैसे ही सूचना पहुंची तो एक झटके में खुशियां मातम में बदल गईं। यह दु:खद हादसा सोमवार देर रात करीब 9:30 बजे औंग क्षेत्र के रामपुर रोड पर हुआ। सोमवार को औंग क्षेत्र के रामपुर गांव में अवध लाल सिंह की पुत्री तनु की बरात आई थी। देर रात समारोह के दौरान जेनरेटर में डीजल खत्म हो गया।
जब बाइक की हुई खंभे से हुई टक्कर...
इस पर दुल्हन का भाई 23 वर्षीय दीपक व चचेरा भाई 24 वर्षीय संदीप सिंह बाइक से पेट्रोल पंप से डीजल लेने के लिए निकले। गांव से जीटी रोड को जोड़ने वाली सड़क पर पानी भरा होने कारण बाइक अनियंत्रित होकर हाईटेंशन लाइन के खंभे से टकरा गई। टक्कर से कमजोर खंभा झुक गया और तार टूटकर पानी में गिर गया।दोनों बाइक सवार भी पानी में गिर गए थे, ऐसे में टूटे तार से पानी में उतरे करंट की चपेट में आने से दोनों की तड़पकर मौत हो गई। उसी दौरान उधर से निकले दूधियों ने घटना की जानकारी गांव के लोगों को दी। मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। दिवंगत संदीप सिंह सेना में कार्यरत है।
औंग थाना प्रभारी कांती सिंह ने बताया कि करंट से दोनों चचेरे भाइयों की मौत हुई है। बाइक सवार युवक बिजली के खंभे से कैसे टकराए, यह स्पष्ट नहीं हो सका है। बाइक बेकाबू हुई या जलभराव के चलते गिरी, इस संबंध में जांच की जा रही है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।