अमृत योजना से मिल सकती सीवर लाइन की सौगात
जागरण संवाददाता फतेहपुर शहर के लोगों को घर के बाहर अकसर जमा रहने वाले गंदे पानी की स
By JagranEdited By: Updated: Fri, 22 Feb 2019 07:53 PM (IST)
जागरण संवाददाता, फतेहपुर: शहर के लोगों को घर के बाहर अकसर जमा रहने वाले गंदे पानी की समस्या से जल्द छुटकारा मिल सकता है। क्योंकि इसके लिए बहु प्रतीक्षित सीवर लाइन योजना के शुरू होने की उम्मीद बढ़ गई है। अमृत योजना के तहत इस प्रोजेक्ट पर मुहर लगवाने के लिए जिले से 710 करोड़ का डीपीआर भेज दिया गया है। इसे जल्द शुरू कराने के लिए पैरवी भी की जा रही है। करीब 30 साल से शहर के लोग इसके लिए उम्मीद लगाये हैं, लेकिन केंद्र व राज्य अंश के फेर में योजना को हरी झंडी नहीं मिल पा रही थी।
चार लाख की आबादी वाले शहर में जलभराव बड़ी समस्या बनी है। बारिश के दिनों में शहर के बीस से अधिक मोहल्ले टापू बन जाते हैं। आम दिनों में भी घरों का गंदा पानी गलियों में भरा रहता है। इस समस्या से निपटने के लिए 1989 में यह योजना बनी थी, लेकिन कागजों से धरातल में नहीं आ पाई। रेलवे लाइन के चलते दो भागों में बंटे शहर में जल निगम और नगर पालिका ने इसका खाका तैयार किया है। साउथ सिटी और नार्थ सिटी को मिलाकर करीब 35 किमी की योजना को फाइनल रूप दिया गया है। नवंबर में इसे शासन के पास स्वीकृति के लिए भेज दिया गया है। लगेगा ट्रीटमेंट प्लांट सीवर लाइन बिछाने के साथ ही गंदे पानी को शुद्ध करने के लिए 5 एसटीपी (सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट) और गंदे पानी को निचले स्तर से एसटीपी में भेजने के लिए 3 पंप लगाए जाएंगे। इसके कारण लटका था प्रोजेक्ट
जानकारों की मानें तो योजना में लगने वाले धन में केंद्र को 60 फीसद और राज्य को 40 फीसद हिस्सा देना था। राज्य सरकार 40 प्रतिशत धन देने में खुद को सक्षम नहीं पाती थी। इसके अलावा योजना को पास कराने में प्रभावशाली जनप्रतिनिधि भी नहीं मिले हैं। केंद्र और प्रदेश सरकार में अलग-अलग पार्टियों के होने के चलते समस्या होती थी। ......................
सीवर लाइन प्रोजेक्ट एक नजर में
प्रोजेक्ट : सीवर लाइन डीपीआर : 710 करोड़ लंबाई : 35 किमी चयन : केंद्रीय अमृत योजना निधि : संपूर्ण धन केंद्र से ......................... - सीवर लाइन का डीपीआर नगर विकास मंत्रालय के पास पहुंच गया है। इसके लिए पैरवी की जा रही है। अमृत योजना में चयनित सीवर लाइन प्रोजेक्ट को बेहतर तरीके से बनाया गया है। चालू सत्र में इसमें मुहर लग जाएगी। - साध्वी निरंजन ज्योति, केंद्रीय राज्यमंत्री -डीपीआर में इस बार पूरे शहर को शामिल किया गया है। एसटीपी के लिए जगह की आ रही अड़चन को भी दूर कर दिया गया है। नगर विकास से मंजूरी के लिए प्रस्ताव भेज दिया गया है। चांदनी ¨सह- सीडीओ
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।