Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Board Exam: फंस गए मास्टर जी! कक्ष निरीक्षकों पर दर्ज हुए मुकदमे, हेराफेरी समेत लगे ये गंभीर आरोप

राजकीय इंटर कालेज में विषयों की हेराफेरी करके कक्ष निरीक्षक की ड्यूटी कर रहे सरस्वती बाल Board Exam मंदिर इंटर कालेज रघुवंशपुरम के छह शिक्षकों के खिलाफ केंद्र स्टेटिक मजिस्ट्रेट ने मुकदमा दर्ज कराया है। सदर कोतवाल कोतवाल समशेर बहादुर सिंह और राधानगर प्रभारी रमेश पटेल ने बताया कि शिक्षकों के खिलाफ परीक्षा अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

By Jaikesh kumar pandey Edited By: Aysha Sheikh Updated: Fri, 23 Feb 2024 02:26 PM (IST)
Hero Image
Board Exam: फंस गए मास्टर जी! कक्ष निरीक्षकों पर दर्ज हुआ मुकदमा, हेराफेरी करने का लगा आरोप

जागरण संवाददाता, फतेहपुर। राजकीय इंटर कालेज में विषयों की हेराफेरी करके कक्ष निरीक्षक की ड्यूटी कर रहे सरस्वती बाल मंदिर इंटर कालेज रघुवंशपुरम के छह शिक्षकों के खिलाफ केंद्र स्टेटिक मजिस्ट्रेट ने मुकदमा दर्ज कराया है।

राजकीय इंटर कालेज के स्टेटिक मजिस्ट्रेट सलीम खान ने सदर कोतवाली में योगेश कुमार शुक्ल निवासी सहिमापुर, सोहनलाल तिवारी निवासी सिविल लाइन और अवधराम निवासी कबरई, जिला महोबा और सरस्वती बाल मंदिर इंटर कालेज की स्टेटिक मजिस्ट्रेट ज्योत्सना श्रीवास्तव ने राधानगर थाने में कक्ष निरीक्षक अनिल अवस्थी, लवकुश और राहुल कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

सदर कोतवाल कोतवाल समशेर बहादुर सिंह और राधानगर प्रभारी रमेश पटेल ने बताया कि शिक्षकों के खिलाफ परीक्षा अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। सात साल से कम की सजा का प्रावधान होने के चलते जमानत दे दी गई है।

11 शिक्षण संस्थानों के 27 गैरहाजिर शिक्षकों पर मुकदमे की तैयारी

यूपी बोर्ड परीक्षा में पहले दिन गैरहाजिर रहने वाले 11 शिक्षण संस्थानों के 27 शिक्षक और शिक्षिकाएं कार्रवाई की जद में आ गए हैं। विभाग ने नोटिस देकर अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए तैयारी कर ली है। इसके साथ ही मुकदमा भी दर्ज कराया जाएगा। यूपी बोर्ड परीक्षा में कक्ष निरीक्षक की ड्यूटी का दायित्व शिक्षक और शिक्षिकाओं को दिया गया है।

राजकीय, सवित्त और वित्तविहीन विद्यालयों के प्रधानाचार्यों द्वारा दर्ज डाटा के अनुसार परिचय पत्र जारी करके दूसरे केंद्रों में भेजा गया है। परिचय पत्र और ड्यूटी पत्र लेकर शिक्षक और शिक्षिकाओं ने केंद्रों में ज्वाइन कर लिया लेकिन हिंदी जैसे बड़े प्रश्नपत्र में गैरहाजिर हो गए हैं।

जिले के सुमन कांवेंट, श्रीमती सुनैना देवी जहानाबाद, मदर टेरसा हाई सेकेंड्री, पं. कृष्ण कुमार द्विवेदी इंटर कालेज औरेई, दीप इंटर कालेज सेलरहा, महात्मा गांधी इंटर कालेज चौडगरा, विद्यापीठ सरौली, सरस्वती बाल मंदिर इंका रघुवंशपुम, बाबू राधेश्याम इंटर कालेज, प्राथमिक विद्यालय अल्लीपुर भादर के शिक्षक और शिक्षिकाएं शामिल हैं।

डीआइओएस शिव पूजन द्विवेदी ने कहाकि परीक्षा में असहयोग करने वाले शिक्षक और शिक्षिकाओं ने अनुशासनहीनता की है। नोटिस का दो दिन के अंदर जवाब न देने पर विधिक तरीके से मुकदमा दर्ज करा दिया जाएगा।

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर