यूपी में एक साथ 19 झोपड़ियों पर चला बुलडोजर, भारी पुलिस बल के साथ पहुंची थी टीम; विरोध भी नहीं कर सका कोई
नगर पालिका की जमीन पर झोपड़ियां बनाकर कब्जा करने वालों के खिलाफ प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया है। शुक्रवार को जिलाधिकारी के निर्देश पर नगर पालिका की टीम ने 19 झोपड़ियों को बुलडोजर की मदद से गिराकर सरकारी भूमि खाली कराई। पुलिस की उपस्थिति के कारण कब्जेदार विरोध नहीं कर सके। अब खाली कराई गई जमीन पर पौधारोपण सहित अन्य विकास कार्य किए जाएंगे जिससे इसे संरक्षित रखा जा सके।
अब खाली भूमि पर किया जाएगा पौधारोपण
अतिक्रमण के कारण लगे जाम में फंसी एसडीएम की कार
शमसाबाद : थाना चौराहे पर आए दिन जाम लगने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। चौराहों पर पुलिस पिकेट भी नहीं रहती है। गन्ना के ओवरलोड ट्रक भी निकलने से जाम लगता है। फुटपाथ पर दुकानदारों ने अतिक्रमण कर लिया जिससे समस्या और बढ़ गयी। शुक्रवार को एसडीएम की कार भी जाम में फंस गयी। कार में मौजूद पुलिस कर्मियों ने जाम खुलवाया।
नगर में दुकानदारों द्वारा फुटपाथ घेर लिए जाने से थाना चौराहा से पीएनबी चौराहे तक दिन में दो से तीन बार जाम लगता है। जिसके चलते लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। स्कूलों की छुट्टी होने पर छात्रों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। घंटाें इंतजार करने के बाद ही निकल पाते हैं।
लोगों का कहना है कि कुछ दिनों से चौराहों पर पुलिस की ड्यूटी नहीं लग रही है। जिसके चलते जाम और लग रहा है। अब ओवरलोड ट्रक गन्ना लेकर रूपापुर चीनी मिल जा रहे हैं। दिन में मिट्टी खनन कर ट्रैक्टर व डंपर भी निकलते हैं। शुक्रवार को थाना चौराहा से पीएनबी चौराहे तक जाम लग गया। जिसमें ढाई घाट की तरफ से आ रहे एसडीएम कायमगंज की गाड़ी भी फंस गई।एसडीएम के साथ मौजूद पुलिस कर्मियों ने जाम खुलवाया। लोगों का कहना है कि अब आए दिन यही समस्या रहेगी, अगर चौराहे पर पुलिस नहीं होगी तो घंटों जाम में जूझना पड़ेगा। थाना प्रभारी तरुण सिंह भदौरिया ने बताया कि चौराहे पर पुलिस की ड्यूटी लगाई जा रही है। दुकानदारों का सामान फुटपाथ से हटाए जाने को वरिष्ठ अधिकारियों से कहा जाएगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।