Move to Jagran APP

यूपी में एक साथ 19 झोपड़ियों पर चला बुलडोजर, भारी पुलिस बल के साथ पहुंची थी टीम; विरोध भी नहीं कर सका कोई

नगर पालिका की जमीन पर झोपड़ियां बनाकर कब्जा करने वालों के खिलाफ प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया है। शुक्रवार को जिलाधिकारी के निर्देश पर नगर पालिका की टीम ने 19 झोपड़ियों को बुलडोजर की मदद से गिराकर सरकारी भूमि खाली कराई। पुलिस की उपस्थिति के कारण कब्जेदार विरोध नहीं कर सके। अब खाली कराई गई जमीन पर पौधारोपण सहित अन्य विकास कार्य किए जाएंगे जिससे इसे संरक्षित रखा जा सके।

By Jaikesh kumar pandey Edited By: Aysha Sheikh Updated: Fri, 08 Nov 2024 07:02 PM (IST)
Hero Image
सथरियांव मुहल्ले में बनी झोपड़ियों पर गरजता बुलडोजर। जागरण
जागरण संवाददाता, फतेहपुर। नगर पालिका की जमीन पर झोपड़ी बनाकर कब्जा करने वालों के खिलाफ प्रशासन ने सख्त रूख अख्तियार किया है। जिलाधिकारी के निर्देश पर शुक्रवार को नगर पालिका की टीम ने झोपड़ियों पर बुलडोजर चलाकर जमींदोज कर दिया। भारी पुलिस बल के चलते कब्जेदार खुलकर विरोध भी नहीं कर सके। देखते ही देखते टीम ने 19 झोपड़ियों को जमींदोज कर सरकारी भूमि खाली करा ली।

सथरियांव मुहल्ले में नगर पालिका की जमीन पर कब्जे हो गए। इस भूमि पर 19 लोगों ने अस्थायी कब्जा करके झोपड़ियां बना ली थीं। मुहल्ले की कमला देवी ने डीएम और नगर पालिका से शिकायत करके अतिक्रमण का मुद्दा उठाया था। कई बार अतिक्रमण हटाने की तिथि तय हुई लेकिन पुलिस फोर्स न मिलने से टलता रहा।

अब खाली भूमि पर किया जाएगा पौधारोपण

शिकायतकर्ता डीएम की चौखट पहुंच गईं और हकीकत बताई। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी रविंद्र कुमार ने बताया कि 19 लोगों ने झोपड़ी बनाकर कब्जा कर लिया था। बुलडोजर की मदद से हटा दिया गया है। निर्माण विभाग के सहायक अभियंता को निर्देश दिया है कि जमीन की पैमाइश करवा कर बैरिकेड्स लगाकर सुरक्षित कराएं। इस भूमि पर पौधारोपण सहित अन्य कार्य कराए जाएंगे।

अतिक्रमण के कारण लगे जाम में फंसी एसडीएम की कार

शमसाबाद : थाना चौराहे पर आए दिन जाम लगने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। चौराहों पर पुलिस पिकेट भी नहीं रहती है। गन्ना के ओवरलोड ट्रक भी निकलने से जाम लगता है। फुटपाथ पर दुकानदारों ने अतिक्रमण कर लिया जिससे समस्या और बढ़ गयी। शुक्रवार को एसडीएम की कार भी जाम में फंस गयी। कार में मौजूद पुलिस कर्मियों ने जाम खुलवाया।

नगर में दुकानदारों द्वारा फुटपाथ घेर लिए जाने से थाना चौराहा से पीएनबी चौराहे तक दिन में दो से तीन बार जाम लगता है। जिसके चलते लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। स्कूलों की छुट्टी होने पर छात्रों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। घंटाें इंतजार करने के बाद ही निकल पाते हैं।

लोगों का कहना है कि कुछ दिनों से चौराहों पर पुलिस की ड्यूटी नहीं लग रही है। जिसके चलते जाम और लग रहा है। अब ओवरलोड ट्रक गन्ना लेकर रूपापुर चीनी मिल जा रहे हैं। दिन में मिट्टी खनन कर ट्रैक्टर व डंपर भी निकलते हैं। शुक्रवार को थाना चौराहा से पीएनबी चौराहे तक जाम लग गया। जिसमें ढाई घाट की तरफ से आ रहे एसडीएम कायमगंज की गाड़ी भी फंस गई।

एसडीएम के साथ मौजूद पुलिस कर्मियों ने जाम खुलवाया। लोगों का कहना है कि अब आए दिन यही समस्या रहेगी, अगर चौराहे पर पुलिस नहीं होगी तो घंटों जाम में जूझना पड़ेगा। थाना प्रभारी तरुण सिंह भदौरिया ने बताया कि चौराहे पर पुलिस की ड्यूटी लगाई जा रही है। दुकानदारों का सामान फुटपाथ से हटाए जाने को वरिष्ठ अधिकारियों से कहा जाएगा।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।