Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

सज गए शिवालय, मिलेगा भोले बाबा का आशीर्वाद

सावन का पहला सोमवार

By JagranEdited By: Updated: Mon, 18 Jul 2022 04:03 AM (IST)
Hero Image
सज गए शिवालय, मिलेगा भोले बाबा का आशीर्वाद

सज गए शिवालय, मिलेगा भोले बाबा का आशीर्वाद

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : यूं तो सावन के पहले दिन से ही शिवभक्ति की बयार बह रही है, लेकिन पहले सोमवार को लेकर कुछ अधिक ही उल्लास देखा जा रहा है। देर रात तक शिवालयों को सजाने व संवारने का कार्य चलता रहा। भक्त सुविधा के साथ इष्ट देव भोले बाबा का दर्शन पूजन कर सके इसके लिए महिला, पुरूष की अलग-अलग कतारों की व्यवस्था की गई है। कहीं बैरिकेडिंग तो कहीं रस्सी बांधकर मंदिर तक पहुंचने के इंतजाम किए गए हैं। नगर के सिद्धपीठ तांबेश्वर, मोटे महादेवन, जागेश्वर, थवईश्वर, कूंडेश्वर, डूडेश्वर, भरथरीश्वर समेत अन्य शिवालयों में सावन के सोमवार को कांवड़ भक्तों के साथ हजारों की संख्या में भक्त पहुंचेंगे। रविवार को गंगा बचाओ सेवा समिति के पदाधिकारी तांबेश्वर में जलाभिषेक के लिए गंगा जल लेने के लिए भिटौरा घाट गए। जयकारों के साथ भक्त गंगा जल टैंकर में लेकर देर रात ही मंदिर पहुंच गए। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष शैलेंद्र शरण सिंपल, आदित्य श्रीवास्तव, मनोज सोनी, विनोद गुप्त, अरुण जायसवाल, वीरेंद्र साहू आदि रहे। कांवड़ यात्रा व मंदिरों की सुरक्षा के लिए प्रशसान ने मजिस्ट्रेटों समेत पुलिस की ड्यूटी लगाई है।

व्यवस्था की ली जानकारी

बिंदकी कोतवाली परिसर में सावन के सोमवार और कांवड़ यात्रा को लेकर रविवार को एसडीएम अंजू वर्मा की मौजूदगी में पीस कमेटी की बैठक संपन्न हुई। एसडीएम ने सोमवार के दिन जिन शिव मंदिरों में भीड़ होती है उनके विषय में जानकारी ली। एसडीएम ने कहाकि भीड़ भाड़ वाले मंदिरों में व भंडारे के दिन पुलिस बल मौजूद रहेगी। इस मौके पर मोना ओमर, स्वाति ओमर, अनूप अग्रवाल, रचना हुसैन, महेंद्र सिंह, इम्तियाज मौजूद रहे।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें