Fatehpur News : सख्त पहरे के बीच निकाली धर्म ध्वजा यात्रा, मंदिर-मकबरा विवाद के बाद पुलिस अलर्ट!
मलवां में मंदिर-मकबरा विवाद के बीच पुलिस की कड़ी सुरक्षा में धर्म ध्वजा यात्रा निकाली गई। युवाओं ने भगवा पताकाएं लेकर जयश्रीराम का जयघोष किया। यात्रा बिंदकी से चौडगरा होते हुए मलवां पहुंची जहां बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के लोग शामिल हुए। प्रशासन ने सतर्कता बरतते हुए कई अधिकारियों और पुलिस बल को तैनात किया था.
संवाद सूत्र, मलवां । मंदिर-मकबरा विवाद का लेकर पुलिस बेहद सतर्क रही। पुलिस के सख्त पहरे के बीच धर्म ध्वजा यात्रा निकाली गई। हालांकि इसके बाद भी युवाओं के उत्साह, उल्लास, उमंग व समर्पण में कमी नहीं हुई। भगवा पताकाएं लेकर युवा जयश्रीराम का जयघोष करते हुए निकले। गांव-गांव से भगवा ध्वज व झांकी के साथ युवा, बच्चे, महिला-पुरुष शामिल हुए। भारी पुलिस बल के साथ पुलिस-प्रशासन के आला अधिकारी चप्पे-चप्पे की गतिविधि पर नजर टिकाए रहे।
मलवां कस्बे के ओवरब्रिज के नीचे विश्व हिंदू परिषद के 61 वर्ष पूरे होने पर धर्म ध्वजा यात्रा का आयोजन किया गया। जिले में चल रहे मंदिर मकबरे विवाद को देखते हुए पुलिस-प्रशासन ने सतर्कता दिखाते हुए भारी फोर्स तैनात किया। पूर्व में मलवां कस्बे में मदीना मस्जिद के विवाद को लेकर प्रशासन ने राजस्व, ग्राम विकास, स्वास्थ्य विभाग, फायर सहित अन्य विभाग की ड्यूटी लगाई।
झांकियों को डीजे के साथ बिंदकी में घुमाया
यात्रा मे बैंड, डीजे, श्री राम दरबार झांकी, राधा कृष्ण और हनुमान जी की सुंदर झांकियों के साथ नगर बिंदकी से होकर चौडगरा पहुंचे। दूसरी ओर अभयपुर से होकर यात्रा चौडगरा कस्बे में मिली, फिर ये यात्रा चौडगरा से 7 किमी दूर मलवां कस्बे के लिए निकली।मौहार, मुरादीपुर व रेवाड़ी कस्बा क्षेत्रों में स्वागत किया गया। बजरंग दल, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ व विश्व हिंदू परिषद के लोग शामिल रहे। यात्रा मे युवा हाथों में भगवा ध्वज लिए जय श्री राम के गगनभेदी नारे लगाते रहे। दूसरी चक्की, सौंरा से होकर यात्रा मलवां मे मिली। कार्यक्रम में रायबरेली से आये लोक गायकों ने वीर रस में आल्हा गाकर मंत्रमुग्ध कर दिया।
कानपुर व फतेहपुर से नहीं पहुंच पाए पदाधिकारी
विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी जो कानपुर व फतेहपुर से आने वाले थे, उन्हें पुलिस प्रशासन की सख्ती से पहले ही रोक दिया गया। जिससे स्थानीय व आसपास के गांवों के पदाधिकारियों ने यात्रा संपन्न कराई। कानपुर से आने वाले प्रांत मंत्री, संगठन मंत्री के अलावा नगर मुख्यालय से प्रांत उपाध्यक्ष वीरेंद्र पांडेय समेत अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी नहीं पहुंचे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रखंड अध्यक्ष आचार्य अजीत राज, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष रमाकांत त्रिपाठी, प्रखंड मंत्री सरवन सिंह, प्रखंड संयोजक धीरज सिंह यादव, अमित सिंह, शिवम बाजपेई, संजय सिंह चौहान, महेश प्रजापति, शरद पासवान सहित विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
निषेधाज्ञा लागू होने के बाद सतर्क रहा प्रशासन
जिले में धारा 163 लगी है, जिसको लेकर प्रशासन अलर्ट रहा। कार्यक्रम शांतिपूर्वक सम्पन्न हो इसके लिए थरियांव पुलिस क्षेत्राधिकारी वीर सिंह, बिंदकी सीओ प्रगति यादव, जाफरगंज सीओ दुर्गेश दीप समेत औंग, कल्यानपुर, मलवां, बकेवर, जहानाबाद, ललौली, हुसैनगंज, किशुनपुर समेत कई थानों के अलावा कौशांबी से फोर्स बड़ी संख्या में आए फोर्स ने व्यवस्था संभाली। पुलिस के साथ पीएसी, मजिस्ट्रेट और पुलिस अधीक्षक अनूप सिंह, अपर जिलाधिकारी अविनाश त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी बिंदकी प्रियंका, उप जिलाधिकारी सदर अनामिका श्रीवास्तव सहित अन्य आला अधिकारी अधीनस्थों को दिशा निर्देश देते रहे।
बैरीकेड्स की और छतों से हुई निगरानी
कार्यक्रम स्थल से चारो तरफ चप्पे चप्पे पर बैरिकेड्स रही। हिंदू संगठनों के कार्यक्रम को लेकर मलवां कस्बा आने के लिए चारो तरफ पुलिस ने बैरीकेड्स किया। कस्बा से गाजीखेडा, कुंवरपुर जाने वाले रास्तों मे पुलिस तैनात रही। किसी भी प्रकार की गतिविधि पर नजर बनाये रखने को छतों मे भी पुलिस कर्मी बैठे दिखे। फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस तक खड़ी रही। कस्बे में कुछ दुकानदार स्वयं अपनी दुकानें बंद रखे रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।