संकोच में कुछ बोल नहीं पाती थी, छेड़खानी से परेशान युवती ने दी जान, आरोप- एकतरफा प्यार में पड़ोसी ने की हत्या
मां का आरोप है कि शादी करने का दबाव न मानने पर छेड़खानी करने वाले युवक ने अपने साथी की मदद से बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी और खुदकुशी का रूप देने के लिए शव को फंदे में लटका दिया। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है। पुलिस रिश्तेदारों से आरोपी के बारे में जानकारी जुटा रही है।
By Jagran NewsEdited By: Shivam YadavUpdated: Mon, 20 Nov 2023 09:35 PM (IST)
संवाद सूत्र, गाजीपुर। क्षेत्र के एक गांव में छेड़खानी से परेशान युवती का शव रविवार सुबह घर की कोठरी में साड़ी के फंदे से लटका मिला। मां का आरोप है कि शादी करने का दबाव न मानने पर छेड़खानी करने वाले युवक ने अपने साथी की मदद से बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी और खुदकुशी का रूप देने के लिए शव को फंदे में लटका दिया। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है।
यह है पूरा मामला
गाजीपुर क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली महिला अपने पति के साथ सुबह छह बजे खेतों में काम करने चली गई थी। घर में उसकी 18 वर्षीय बेटी व छोटा बेटा था। छोटे बेटे ने बताया कि कुछ देर बाद गांव के दो युवक आ गए और बहन को अपशब्द कहने लगे तो वह खेत मां-पिता को बुलाने चला गया।
साथी की मदद से हत्या का आरोप
मां का आरोप था कि जब वह खेत से आई तो बेटी का शव साड़ी के फंदे से लटका मिला। बताया कि एक गांव की ही एक युवक उसकी बेटी के साथ शादी करने का दबाव बना रहा था। बेटी के न मानने पर उसने ही अपने किसी साथी की मदद से हत्या कर दी।7 नवंबर को आरोपी ने जंगल में की थी छेड़छाड़
युवती के पिता ने पड़ोसी लल्ली रैदास पर आत्महत्या को प्रेरित करने का मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप लगाया कि लल्ली उसकी बेटी से एकतरफा प्रेम करता था और उस पर शादी का दबाव डालता था, लेकिन संकोचवश बेटी किसी से कुछ नहीं कहती थी। इसी से आहत होकर बेटी ने जान दे दी। इसके पहले 7 नवंबर को आरोपी ने बेटी से जंगल में छेड़खानी भी किया था।
ठिकानों पर छापेमारी कर रही पुलिस
थाना प्रभारी विनोद मिश्र ने बताया कि आरोपी लल्ली रैदास परिजनों के साथ घर से फरार है। जांच में पता चला है कि दिवंगत युवती से आरोपी शादी करना चाहता था, लेकिन युवती के घर वाले उससे शादी नहीं करना चाहते थे। इसी से आहत होकर युवती ने जान दी है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है, शीघ्र ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा।छापेमारी में बैरंग लौटी पुलिस
मामले में पुलिस ने पड़ोसी के घर पर रात में छापेमारी की, लेकिन घर में ताला लटका मिला, जिससे पुलिस बैरंग लौट आई। अब पुलिस रिश्तेदारों से आरोपी के बारे में जानकारी जुटा रही है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।