Move to Jagran APP

डीएम के हस्तक्षेप के बाद हटने लगे बिजली के खंभे और तार

जागरण संवाददाता फतेहपुर शहर के पटेल नगर चौराहे से पत्थरकटा चौराहे तक की डिवाइ

By JagranEdited By: Updated: Fri, 27 Aug 2021 05:42 PM (IST)
Hero Image
डीएम के हस्तक्षेप के बाद हटने लगे बिजली के खंभे और तार

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : शहर के पटेल नगर चौराहे से पत्थरकटा चौराहे तक की डिवाइडर रोड निर्माण पर बिजली के खंभे, तार और ट्रांसफार्मर मुसीबत बने हुए थे। विभाग की ओर से बनाए गए एस्टीमेट के भुगतान के बाद भी इनके न हटाए जाने से डिवाइडर युक्त सड़क का निर्माण नहीं हो पा रहा था। सड़क निर्माण को लेकर नगर पालिका ने डीएम को पत्र लिखा था। आरोप लगाया था कि बिजली विभाग की सुस्त कार्यप्रणाली के चलते निर्माण कार्य में बाधा आ रही है। डीएम के हस्तक्षेप के बाद बिजली के खंभे और तार हटाए जाने का काम शुरू हो गया है।

चेयरमैन प्रतिनिधि हाजी रजा ने बताया कि निर्माण में बाधक बिजली के खंभे और तार हटाने का काम शुरू हो गया है। विभाग की लापरवाही के चलते काम नहीं हो पा रहा था। डीएम को पत्र लिखा गया था। 70 लाख रुपये की लागत वाली सड़क एक माह में पूरा करके यातयात में सहूलियत दी जाएगी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।