Move to Jagran APP

Fatehpur Encounter: पुलिस मुठभेड़ में 25-25 हजार के इनामियां दो बदमाश गोली से घायल, कई दिनों से चल रही थी तलाश

फतेहपुर में पुलिस मुठभेड़ में 25-25 हजार के दो इनामी बदमाश घायल हो गए। कई दिनों से पुलिस इनकी तलाश कर रही थी। मुठभेड़ के दौरान बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग की जिसके जवाब में पुलिस ने भी कार्रवाई की। दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर जिला अस्पताल भेजा गया है। घटनास्थल से पुलिस को दो अवैध तमंचा तीन खोखा कारतूस 1700 रुपये नकद व प्रयुक्त बाइक मिली है।

By Jagran News Edited By: Vivek Shukla Updated: Fri, 15 Nov 2024 10:54 AM (IST)
Hero Image
पुलिस की गोली लगने से घायल बदमाश। जागरण
 जागरण संवाददता, फतेहपुर। इंटेलीजेंस विंग व खागा की संयुक्त पुलिस टीम ने चेकिंग दौरान शुक्रवार तड़के पहर बड़ी नहर पुलिया पलवाहार के समीप मुठभेड़ बाद 25-25 हजार रुपये के दो इनामी सगे भाइयों के पैंरों में गोली लग गई जिससे दोनों घायल होकर गिर गए। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जिला अस्पताल भेजा है। घटनास्थल से पुलिस टीम को दो अवैध तमंचा, तीन खोखा कारतूस, 1700 रुपये नकद व प्रयुक्त बाइक मिली है।

इंटलीजेंस विंग अरुण चर्तुवेदी व खागा इंस्पेक्टर हेमंत कुमार मिश्र की संयुक्त पुलिस टीम शुक्रवार वाहन चेकिंग दौरान बाइक सवार दो बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस टीम के जवाबी कार्रवाई में इश्तियाक व इसका भाई दिलशाद निवासी खैरई खागा दाएं व बाएं पैरों में गोली लगने से घायल हो गए।

एएसपी विजयशंकर मिश्र ने बताया कि दिलशाद हत्या में वांछित था और इस पर गैंगस्टर, गोवध निवारण अधिनियम जैसे विभिन्न आरोपों के सात मुकदमे दर्ज हैं जबकि इश्तियाक पर हत्या व गोवध निवारण अधिनियम के दो मुकदमे दर्ज हैं जिनकी पुलिस को काफी दिनों से तलाश थी।

इसे भी पढ़ें-PCS (प्री) के लिए 10 किलोमीटर की सीमा के पार भी बनेंगे केंद्र, छात्रों को मिलेगी थोड़ी सहूलियत

सदर कोतवाली पुलिस की हिरासत में पकड़े गए चार लोकेटर। स्रोत पुलिस


मौरंग लदे ट्रकों का लोकेशन देने वाले चार लोकेटर चढ़े हत्थे

बांदा-टांडा हाईवे पर खदानों से क्षमता से अधिक मौरंग लादकर जाने वाले ट्रक चालकों को लोकेशन देने वाले ब्रेजा व वैगनआर कार सवार चार लोकेटरों को धर दबोचा। जिन पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया और दोनों कारों को खनिज अधिनियम व एमवी एक्ट के तहत सीज कर दिया। जिससे चोरी छिपे सूचना देने वाले लोकेटरों में खलबली मची रही।

फतेहपुर जिले के ललौली क्षेत्र व बांदा से खदानों से क्षमता से अधिक मौरंग लादकर आने जाने वाले ट्रकों की धरपकड़ न हो पाए, इसके लिए ट्रक के आगे पीछे चल रहे दो कार सवारों को कोतवाली पुलिस ने बांदा-टांडा हाईवे से धर दबोचा। खनिज निरीक्षक व पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा चेकिंग में पकड़े गए कार सवारों में हुसेनगंज थाने के असनी निवासी आसिस कुमार सोनकर, मिथुन सिंह निवासी चांदपुर, हुसेनगंज, रायबरेली जिले के लालगंज थाने के अम्बरा निवासी अखिलेश सिंह व रायरबेली जिले के सरेनी थाने के गैगासो निवासी कपिलदेव तिवारी हैं।

इसे भी पढ़ें- देव दीपावली: मां गंगा पहनेंगी 17 लाख दीपों का चंद्रहार, देवाें के स्वागत को काशी तैयार; PHOTOS

कोतवाली इंस्पेक्टर तारकेश्वर राय ने बताया कि बुधवार को खनिज निरीक्षक दीपेंद्र कुमार राजभर व कोतवाली एसआइ धीरज कुमार जायसवाल की टीम ने उक्त लोकेटरों को पकड़ा। ये चारों लोकेटर ट्रक चालकों को सूचना देते थे कि कहां कहां चेकिंग लगी है। जिस पर इनकी दोनों कारों को खनिज अधिनियम व एमवी एक्ट के तहत सीज कर दी गई। मुकदमा दर्ज कर उक्त चारों लोकेटरों को जेल भेजा गया है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।