Move to Jagran APP

UP News: सराफा व्यापारी के लापता बेटे का रेलवे ट्रैक पर मिला शव, परिजनों ने आत्महत्या की बात कही

फतेहपुर में एक सराफा व्यापारी के लापता बेटे का शव रेलवे ट्रैक पर क्षत-विक्षत अवस्था में मिला। पुलिस इसे हादसा मान रही है जबकि परिजनों का कहना है कि तनाव के चलते युवक ने आत्महत्या की है। युवक रविवार शाम को घूमने के लिए निकला था लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटा। पुलिस दोनों एंगल से मामले की जांच कर रही है।

By Yogendra kumar patel Edited By: Sakshi Gupta Updated: Mon, 11 Nov 2024 04:55 PM (IST)
Hero Image
युवक का शव क्षत-विक्षत अवस्था में रेलवे ट्रैक से मिला। (तस्वीर जागरण)
जागरण संवाददाता, फतेहपुर। फतेहपुर में सराफा व्यापारी के लापता बेटे का शव रविवार देर रात रेलवे ट्रैक पर मिला। पुलिस के मुताबिक, युवक रविवार शाम को घर से स्कूटी लेकर घूमने के लिए निकला था, लेकिन वह घर नहीं लौटा। देर रात उसका शव ट्रैक पर क्षत-विक्षत अवस्था में मिला। युवक का गर्दन धड़ से अलग था। पुलिस इसे हादसा मान रही है। वहीं, परिजनों का कहना है कि तनाव के चलते युवक ने आत्महत्या की है। फिलहाल, पुलिस दोनों एंगल से मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

शहर के कृष्णबिहारी नगर मोहल्ले में रहने वाले सराफा व्यवसायी शिवशंकर उर्फ पप्पू सोनी ने चौक बाजार से धर्मशाला रोड मस्जिद वाली गली में ज्वैलर्स की दुकान खोल रखी है। दुकान में उनके बड़े पुत्र विकास के साथ छोटा पुत्र 22 वर्षीय आकाश उर्फ सचिन सोनी भी बैठता था। शिवशंकर के मुताबिक, रविवार शाम आकाश घर से स्कूटी लेकर घूमने के लिए निकल गया। जब रात नौ बजे तक वह नहीं आया तो सभी लोग परेशान होने लगे। फोन पर भी संपर्क नहीं हो पा रहा था।

शाम को घूमने के लिए निकला था आकाश

परिजनों के मुताबिक, आकाश की खोजबीन बस स्टॉप व रेलवे स्टेशन के साथ ही रिश्तेदारों के पास भी की गई, लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं लगा। चाचा अजय सोनी ने बताया कि ढूंढते-ढूंढते वह रात डेढ़ बजे रमवां अंडरपास से पहले मिठनापुर तक पहुंचे, जहां भतीजे की स्कूटी खड़ी मिली। फिर ट्रैक में उसे ढूंढना शुरू किया तो उसका शव मिल गया। आकाश का गर्दन धड़ से अलग था और सिर कटकर अलग पड़ा था। परिजनों ने आत्महत्या की आशंका जताई है।

इसे भी पढ़ें- Fatehpur News: महिला ग्राम प्रधान के घर के बाद बदमाशों ने किया हंगामा, मारपीट और फायरिंग करने का आरोप

पिता बोले, पता नहीं क्यों जान दी?

आकाश की मौत से मां मंजू सोनी, बहन काजल, भाई व पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। पिता ने बताया कि छोटे बेटे को घर में किसी ने कुछ कहा भी नहीं, पता नहीं क्यों जान दे दी?

इंस्पेक्टर तारकेश्वर राय ने बताया कि युवक के परिजनों ने आत्महत्या की बात कही है। प्रथम दृष्टया युवक ऐसा प्रतीत होता है कि युवक ने किसी बात से तनाव के चलते जान दी है। फिर भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है। आत्महत्या है या हादसा, इसकी जांच की जा रही है।

मोबाइल सीडीआर खंगालेगी पुलिस

पुलिस ने आकाश का फोन जब्त किया है। उसका फोन स्कूटी की डिक्की से मिला, जो लॉक भी नहीं था। पुलिस ने बताया कि मोबाइल का सीडीआर निकाला जाएगा।

इसे भी पढ़ें- UP Police: पत्रकार दिलीप सैनी हत्याकांड के दो आरोपियों को पकड़ने में यूपी पुलिस के छूट रहे पसीने; जानें अपडेट

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।