UP News: पहले बहलाकर ले गया होटल, फिर साले-बहनोई ने किशोरी से किया सामूहिक दुष्कर्म; पॉक्सो व संबंधित धाराओं में FIR दर्ज
Fatehpur Crime News फतेहपुर के एक मुहल्ले में रहने वाली 13 वर्षीय किशोरी बीते 21 नवंबर को दोपहर लापता हो गई थी। छानबीन में पता चलने पर किशोरी के पिता ने 22 नवंबर को सदर कोतवाली में बैरमपुर कोतवाली निवासी रवि राजपूत के विरुद्ध अपहरण का मुकदमा दर्ज करा दिया। कचहरी चौकी पुलिस ने नगर के पत्थरकटा चौराहे के समीप से रवि राजपूत को किशोरी के साथ धर दबोचा और...
By Jagran NewsEdited By: riya.pandeyUpdated: Sat, 25 Nov 2023 07:01 PM (IST)
जागरण संवाददाता, फतेहपुर। Fatehpur Crime News: नगर के एक मुहल्ले से किशोरी को अगवा कर आरोपित एक होटल ले गया। वहां पर अपने बहनोई के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। कचहरी चौकी पुलिस ने आरोपित को किशोरी के साथ पत्थरकटा से धर दबोचा जबकि आरोपित का बहनोई भाग निकला।
पीड़िता के बयान बाद पुलिस ने अपहरण के साथ एससी-एसटी एक्ट, पॉक्सो व सामूहिक दुष्कर्म की धारा शामिल कर मुकदमे में आरोपित के बहनोई का नाम भी शामिल कर लिया है।
किशोरी के पिता ने दर्ज कराया था अपहरण का मुकदमा
नगर के एक मुहल्ले में रहने वाली 13 वर्षीय किशोरी बीते 21 नवंबर को दोपहर लापता हो गई थी। छानबीन में पता चलने पर किशोरी के पिता ने 22 नवंबर को सदर कोतवाली में बैरमपुर, कोतवाली निवासी रवि राजपूत के विरुद्ध अपहरण का मुकदमा दर्ज करा दिया।पीड़िता ने कोर्ट में दर्ज करवाए 164 बयान
कचहरी चौकी पुलिस ने नगर के पत्थरकटा चौराहे के समीप से रवि राजपूत को किशोरी के साथ धर दबोचा। इसके बाद महिला सिपाहियों की मौजूदगी में किशोरी के 161 के बयान लिए। मेडिकल परीक्षण कराने के बाद पुलिस ने पीड़िता के कोर्ट में 164 के बयान दर्ज करवाए।
बरगला कर होटल में ले जा किया दुष्कर्म
बयान में किशोरी ने बताया कि उसे रवि गौतम बरगला कर कहीं पर स्थित एक होटल ले गया। वहां रखकर उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद अपने बहनोई रोहित को भी बुला लिया और फिर दोनों ने उसके साथ दुष्कर्म किया।यह भी पढ़ें - संकोच में कुछ बोल नहीं पाती थी, छेड़खानी से परेशान युवती ने दी जान, आरोप- एकतरफा प्यार में पड़ोसी ने की हत्या
यह भी पढ़ें - UP Crime: शिकार नहीं बना पाए तो शोहदों ने किशोरी को यमुना में फेंका, मेले में किया था अगवा; मछुआरों ने बचाई जान
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।