Move to Jagran APP

पूर्व सपा विधायक के बेटे ने थामा भाजपा का दामन, बोले- इस वजह से लोग बीजेपी में हो रहे हैं शामिल

कानपुर-बुंदेलखंड के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल और ज्वाइनिंग कमेटी के सह संयोजक अनूप अवस्थी ने समाजवादी पार्टी छोड़कर आए विधायक पुत्र और उनके समर्थकों को पार्टी की सदस्यता दिलाई। क्षेत्रीय कार्यालय में शामिल हुए लोगों को भाजपा नेतृत्व के द्वारा पटका और पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया। वह स्थानीय राजनीति में खासा दखल रखते हैं। दीपक के साथ कई युवाओं ने भाजपा का दामन थामा।

By Jaikesh kumar pandey Edited By: Nitesh Srivastava Updated: Wed, 24 Apr 2024 06:18 PM (IST)
Hero Image
पूर्व सपा विधायक के पुत्र ने भाजपा का दामन थामा
जागरण संवाददाता, फतेहपुर। जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र से तीन बार विधायक रहे मदन गोपाल वर्मा के पुत्र दीपक वर्मा और समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव ने बुधवार को भाजपा का दामन थाम लिया।

कानपुर-बुंदेलखंड के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल और ज्वाइनिंग कमेटी के सह संयोजक अनूप अवस्थी ने समाजवादी पार्टी छोड़कर आए विधायक पुत्र और उनके समर्थकों को पार्टी की सदस्यता दिलाई। क्षेत्रीय कार्यालय में शामिल हुए लोगों को भाजपा नेतृत्व के द्वारा पटका और पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया।

क्षेत्रीय अध्यक्ष ने बताया कि इंडी (आइएनडीआइए) गठबंधन के नेता जिस तरह से लगातार सनातन का और सनातन संस्कृति का अपमान खुले मंच से कर रहे हैं। उसी का परिणाम है कि लोग भाजपा से जुड़ रहे हैं। शामिल होने वालों में अंकित सिंह, गौरव मिश्रा, जय सिंह राजपूत, आलोक पाल, अटलजीत राजपूत, मोहित पाल आदि रहे ।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।