आदर्श गांवों में पूरा कराएं काम, संचारी रोग की करें रोकथाम
मकवाना का दौरा मकवाना का दौरा
By JagranEdited By: Updated: Thu, 07 Jul 2022 04:03 AM (IST)
आदर्श गांवों में पूरा कराएं काम, संचारी रोग की करें रोकथाम
जागरण संवाददाता, फतेहपुर : प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना की यूपी सलाहकार समिति के सदस्य तुषारदीप मकवाना बुधवार को जिले में रहे। उन्होंने पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में प्रधानमंत्री आदर्श गांवों की समीक्षा की और वीडीपी (विलेज डेवलपमेंट प्लान) सभी गांवों का न बनने पर नाराजगी जताई। जिले में 62 गांवों के सापेक्ष 18 गांवों की वीडीपी बन पाई है। सभी गांवों की वीडीपी बनाकर राज्य मुख्यालय भेजने का निर्देश दिया।समीक्षा में पाया गया कि विकास खंड धाता में आठ, ऐरायां में पांच, बहुआ में छह, मलवां में सात, भिटौरा में सात, हथगाम में सात, तेलियानी में दस, असोथर में एक, विजयीपुर में चार, हसवा में तीन, देवमयी दो, अमौली व खजुहा एक गांव का चयन है। पूरे जिले से कुल 62 प्रधानमंत्री आदर्श ग्रामों का चयन किया गया है, लेकिन 18 ग्रामों की कार्य योजना ही मुख्यालय भेजी गई है। इसके बाद उन्होंने अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत के साथ बैठक की और निर्देश दिए कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान व दस्तक अभियान बेहतर ढंग से चलाया जाए और रोगों की रोकथाम की जाए। नगर पालिका परिषद/नगर पंचायतों के समस्त वार्डों पर सफाई, चूने का छिड़काव किया जाए, पानी का जमाव न होने पाये। उन्होंने अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद को निर्देश दिए कि सविंदा व आउटसोर्सिंग कर्मियों का वेतन समय से दिया जाए। बैठक में समाज कल्याण अधिकारी, ईओ मीरा सिंह, संदीप श्रीवास्तव समेत अन्य अधिकारी रहे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।