Move to Jagran APP

UP Police: पत्रकार दिलीप सैनी हत्याकांड के दो आरोपियों को पकड़ने में यूपी पुलिस के छूट रहे पसीने; जानें अपडेट

पत्रकार दिलीप सैनी हत्याकांड में दो आरोपी अभी भी फरार हैं और उनकी तलाश में यूपी पुलिस के पसीने छूट रहे हैं। मुख्य आरोपी अक्कू और अन्नू समेत सात आरोपी पहले ही जेल में हैं। पुलिस ने उनके करीबियों पर भी शिकंजा कसा है और पड़ोसी जिलों में भी दबिश दी है। इस सनसनीखेज वारदात में नौ नामजद और छह अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।

By Yogendra kumar patel Edited By: Sakshi Gupta Updated: Sun, 10 Nov 2024 04:43 PM (IST)
Hero Image
पत्रकार दिलीप सैनी हत्याकांड में दो आरोपी अभी भी फरार हैं। (जागरण तस्वीर)
जागरण संवाददाता, फतेहपुर। पत्रकार दिलीप सैनी हत्याकांड में दो आरोपी अभी भी फरार हैं। पुलिस उन्हें ढूंढने का भरसक प्रयास कर रही है, लेकिन इन आरोपियों को खोजने में यूपी पुलिस के पसीन छूट रहे हैं। एक साल से ज्यादा का समय निकल गया, लेकिन अभी तक ये दोनों हत्यारोपी पकड़ में नहीं आ सके। इन दोनों हत्यारोपियों में सुभाष की सरेंडर अर्जी भी अधिवक्ता कोर्ट में पड़ी है, लेकिन पुलिस के बढ़ते दबाव के चलते ये हाजिर नहीं हो सका है।

एसओजी व सर्विलांस टीम पड़ोसी जिले कानपुर देहात, बांदा, कौशांबी, रायबरेली, उन्नाव में भी हत्यारोपियों के नजदीकियों के यहां दबिश दे रही है।

धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी

बता दें कि सदर कोतवाली के चकबिसौली निवासी पत्रकार दिलीप सैनी की बीते 30 अक्टूबर की रात उनके यार्ड में फायरिंग के बाद धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी। बीच बचाव में उनका साथी भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा नेता शाहिद निवासी कबाड़ी मार्केट घायल हो गया था। इस सनसनीखेज वारदात में 9 नामजद व 6 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कराया गया था।

इसे भी पढ़ें- जब दुधमुंही बच्ची को घर से उठा ले गया बंदर, मुंह में रखा और लगा दी दौड़- फिर थोड़ी दूर जाकर...

दो आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर हैं

हालांकि पुलिस टीम ने मुख्य हत्यारोपी अक्कू उर्फ आलोक तिवारी, इसके भाई अनुराग उर्फ अन्नू तिवारी के साथ अंकित तिवारी, निलंबित लेखपाल सुनील राणा, बबलू उर्फ जितेंद्र पटेल, विपिन शर्मा, चिक्कन उर्फ आशीष कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। नामजद जांटी उर्फ अफजल निवासी बाकरगंज व सुभाष पांडेय निवासी ज्वालागंज कोतवाली को अभी पुलिस नहीं पकड़ सकी है।

आरोपियोंं की गिरफ्तारी के लिए पुलिस चला रही अभियान

इन आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस इनके नजदीकियों पर शिकंजा कसकर जानकारी जुटा रही है। इस संबंध में कार्यवाहक कोतवाल रामआशीष सिंह ने बताया कि हत्यारोपियों का मोबाइल फोन स्विच ऑफ होने से लोकेशन नहीं ट्रेस हो पा रहा है। फिलहाल, धरपकड़ को टीमें प्रयासरत हैं।

इसे भी पढ़ें- UP News: मौरंग लदे ट्रक की भिड़ंत से ट्रेलर चालक-खलासी जिंदा जले, मची सनसनी

परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप

संवाद सूत्र, रामपुरा। थाना क्षेत्र के ग्राम जगम्मनपुर में किला गेट के सामने शनिवार की रात को संदिग्ध स्थिति में 32 वर्षीय युवक का शव मिला था। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। लोगों का कहना है कि युवक अधिक शराब पीता था, जिस वजह से उसकी मौत हुई। हालांकि परिजनों ने गांव के ही एक युवक पर मारपीट कर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।